Stock Market: लगातार पांचवें दिन हाहाकार, जानिये निवेशकों को एक दिन में हुआ कितने लाख का नुकसान

30 मई के कारोबार के दौरान बैंकिंग को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। आज सबसे अधिक गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में देखी गई।

345
Photo: Social Media

Stock Market: चौतरफा बिकवाली के दबाव के कारण घरेलू शेयर बाजार 30 मई को लगातार पांचवें कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार रिकवरी करता हुआ नजर आया। थोड़ी ही देर बाद मुनाफावसूली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरते चले गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत और निफ्टी 0.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

बैंकिंग को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट
30 मई के कारोबार के दौरान बैंकिंग को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। आज सबसे अधिक गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में देखी गई। इसी तरह एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल और हेल्थ केयर सेक्टर में भी 1 से लेकर 2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.33 प्रतिशत टूट कर आज के कारोबार का अंत किया।

पौने चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान
बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में पौने चार लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 411.21 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 415.09 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.88 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

बीएसई में 3,917 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,917 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,208 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,601 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 108 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,266 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 509 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,757 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान में और 44 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बिकवाली का दिखा दबाव
बीएसई का सेंसेक्स आज 137.02 अंक फिसल कर 74,365.88 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण ये सूचकांक रिकवर करके 74,493.55 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती गई। खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की भी कोशिश की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि ये सूचकांक 834.17 अंक टूट कर 73,668.73 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 617.30 अंक की कमजोरी के साथ 73,885.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Varanasi: मोदी सरकार के 10 साल पूरा होने पर उतारी मां गंगा की आरती, मांगा यह आशीर्वाद

निफ्टी में 87.25 अंक की कमजोरी
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 87.25 अंक की कमजोरी के साथ 22,617.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक कुछ देर के लिए उछल कर हरे निशान में 22,705.75 अंक तक भी पहुंचा। इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 287.70 अंक टूट कर 22,417 अंक के स्तर तक गिर गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 216.05 अंक की गिरावट के साथ 22,488.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के 5 टॉप गेनर्स
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक 1.06 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.71 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.43 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.39 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टाटा स्टील 5.50 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.54 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.46 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 3.21 प्रतिशत और विप्रो 3.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.