वो नर्गिस तो चालू निकली…

ठाणे के अभिषेक गुप्ता के घर खुशी लौट आई है। इंजीनियर बेटा परिवार और पुलिसवालों की तत्परता से बचकर जो आया गया है। अभिषेक ठाणे के साठे नगर में रहता है।

135

आजकल सभी काम ऑनलाइन करने का प्रचलन हो गया है। ये ऑनलाइन सिस्टम इतना तेज और सुखदायी है कि बगैर कहीं गए काम हो जाता है। इसी ऑनलाइन के माध्यम से एक युवक-युवती जुड़े और प्यार का ‘नर्गिस’ खिल पड़ा। लेकिन ये ऑनलाइन आंख मटक्का युवक को भारी पड़ गया क्योंकि जिस नर्गिस पर उसने भरोसा किया था वो चालू निकली।

ठाणे के अभिषेक गुप्ता के घर खुशी लौट आई है। इंजीनियर बेटा परिवार और पुलिसवालों की तत्परता से बचकर जो आया गया है। अभिषेक ठाणे के साठे नगर में रहता है। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन चैट में वो एक युवती नर्गिस से टकरा गया था। चैट-चैट में दोनों में प्यार पनप गया। अभिषेक गुप्ता ने जिस युवती के हवाले अपना दिल किया था वो वाराणसी की रहनेवाली नर्गिस शेख थी।

एक दिन नर्गिस ने अभिषेक को फोन कर बताया कि वो मुंबई आ गई है। प्रेम जाल में फंसा अभिषेक अपने आपको रोक ना पाया। नर्गिस ने वसई का पता बताकर उसे मिलने के लिए बुलाया। अपने प्यार से पहली बार मिलने की तमन्ना लिये अभिषेक 31 अक्टूबर को वसई पहुंचा। उसे इस पूरी कहानी में कहीं भी धोखे का अहसास नहीं था। लेकिन जब वसई पहुंचा तो वहां नर्गिस का पूरा परिवार मौजूद था। जिसमें 7 लोग थे। उन्होंने अभिषेक को जबरदस्ती एक जीप में बैठा दिया और उसकी पिटाई करते हुए उसे विरार ले गए। अभिषेक इस घटना से हतप्रभ था और उसे समझ में आ गया था कि उसका अपहरण हो गया है। इस अपहरण की साजिश में नर्गिस के साथ उसके पिता मोहम्मद जावेद उर्फ नन्हे शेख, मौसी सबिना परवेज शेख भी थे। विरार में ठिकाने पर पहुंचने के बाद इन लोगों ने अभिषेक से उसके भाई को फोन कर 4 लाख रुपए मंगाने को कहा। इन लोगों ने धमकी दी थी कि यदि पैसे न मिले तो वे अभिषेक को मारकर खाड़ी में फेंक देंगे।

विरार में अपहरणकर्ताओं के कब्जे में अभिषेक परेशान था। दूसरी तरफ उसके परिवार में फिरौती की बात पता चलते ही घबराहट फैल गई थी। फिरौती के लिए जो फोन आया था उसमें 4 लाख रुपए कहां लेकर जाने हैं ये भी नहीं बताया गया था। इस परेशानी में अभिषेक का भाई वागले स्टेट पुलिस थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज करके तत्परता से मामले की जांच शुरू कर दी। जल्द ही पता चल गया कि ये फोन विरार की एक इमारत से आया था। जहां पुलिस रविवार रात को छापा मारा और अपहरकर्ताओं को गिरफ्तार कर अभिषेक को सुरक्षित छुड़ा लिया। वागले स्टेट पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक दत्ता ढोले के अनुसार इस मामले में गिफ्तार किये गए लोगों से अब यह पूछताछ की जा रही है कि क्या वे अन्य अपराधों में भी शामिल रहे हैं?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.