पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ में स्थित एक स्विमिंग पूल में मंगलवार को सुबह क्लोरीन गैस का रिसाव होने से तैराकी करने आये 22 लोग बीमार हो गए। फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और इन सभी को तत्काल म्यूनिसिपल वाईसीएम अस्पताल में भर्ती कराया। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस स्टेशन की टीम ने स्वीमिंग पूल बंद करवा दिया है।
यह भी पढ़ें – Hamas attack: यूरोपीय संघ ने फिलिस्तीन के सभी भुगतान किए निलंबित –
पुलिस के अनुसार पिंपरी-चिंचवड़ के कसारवाड़ी इलाके में स्थित स्विमिंग पूल में आज सुबह से ही क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा था। इस गैस रिसाव के कारण तैराकी करने आए 22 लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। साथ ही इलाके में क्लोरीन गैस फैलने से कुछ मीटर तक नागरिकों को खांसी और गले की समस्या और लेने में दिक्कत हो रही थी। इस घटना के बाद कसारवाड़ी में स्विमिंग पूल के सामने ट्रैफिक रोक दिया गया है।
Join Our WhatsApp Community