स्वतंत्रता दिवस पर सपा नेताओं ने किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, योगी राज में कस गया ऐसा शिकंजा

219

उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष एवं सपा नेत्री नसरीन बानो और उनके पति सपा के पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू के विरुद्ध राष्ट्र ध्वज के अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

तिरंगे को बनाया मेजपोश
सीओ हेमन्त उपाध्याय ने 18 अगस्त को बताया कि मौलागंज, शाहाबाद निवासी अनिल कुमार पांडेय की तहरीर पर 17 अगस्त की रात दर्ज हुई रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेहरू म्युनिसिपल कन्या इण्टर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान तिरंगे का मेजपोश बनाकर सजावट की गई थी।

शहाबाद कोतवाली में मामला दर्ज
इसी मेजपोश पर पानी की बोतल व अन्य सामग्री रखी गई थी। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली शाहाबाद के इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर उन्होंने कॉलेज में पुलिस को भेजकर तिरंगा कलर से बने मेजपोश को बरामद करा लिया।

सपा नेता बता रहे हैं साजिश
उधर, सपा नेता पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू का कहना है कि तिरंगे का अपमान नहीं किया है। राजनीतिक साजिश और दबाव के चलते रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सपा को हर बात में राजनीति नजर आती है। यहां मेज पर लगा राष्ट्रीय ध्वज और उन पर रखी पानी के बोतल और अन्य चीजें स्पष्ट देखी जा सकती हैं। वे इसे भी राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.