हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का कहर जारी, कई क्षेत्रों का संपर्क टूटा! जानिये, कब तक मिलेगी राहत

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फवारी जारी है। इस कारण शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिलों में सड़कें नहीं खुलने से कई इलाकों का जिला मुख्यालयों से संपर्क कटा हुआ है। भारी बर्फबारी की वजह से इन जिलों के कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

148

हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय भागों में पिछले दो दिन भारी बर्फबारी के कारण अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है। शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिलों में सड़कें नहीं खुलने से कई इलाकों का जिला मुख्यालयों से संपर्क कटा हुआ है। भारी बर्फबारी की वजह से इन जिलों के कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

24 जनवरी को बर्फबारी थमने से प्रशासन ने राहत की सांस ली और सड़कों की बहाली के कार्य में तेजी आई है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नेशनल हाइवे अथारिटी व पीडब्लयूडी द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। हालांकि यातायात के लिए अभी भी कई सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें अवरुद्ध रहने से एचआरटीसी प्रबंधन को भी भारी नुकसान हो रहा है। पिछले दो-तीन दिनों में एचआरटीसी को लाखों का नुकसान हो चुका है। अप्पर शिमला में लगातार तीसरे दिन एचआरटीसी की बस सेवा ठप रही।

ताजा स्थिति
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में 24 जनवरी को तीन नेशनल हाइवे व एक स्टेट हाइवे सहित कुल 685 सड़कें अवरुद्ध रहीं, जबकि पिछले कल 732 सड़कें बंद थीं। शिमला जिला में सबसे ज्यादा 257 सड़कों पर आवागमन ठप है। लाहौल-स्पीति में 181, चंबा जिला में 106, किन्नौर में 40, कुल्लू में 43, मंडी में 45, सिरमौर में 9 और सोलन में 4 सड़कें बंद हैं। राज्य में 1288 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं। चंबा जिला में सर्वाधिक 666 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। वहीं शिमला में 323, किन्नौर में 73, कुल्लू में 45, लाहौल-स्पीति में 33, सिरमौर में 89, मंडी में 19 और सोलन में 40 ट्रांसफार्मर बंद रहे। चंबा जिला में 131 पेयजल परियोजनाएं ठप रहीं। इसी तरह शिमला में 73, किन्नौर में 46, लाहौल-स्पीति में 33 और सिरमौर में 5 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हैं।

24 घंटों से भारी बर्फवारी
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में खदराला में 71, भरमौर व छतराड़ी में 31-31, शिलारू में 29, कल्पा में 25, निचार व गांदेला में 20-20, सांगला में 19, मोरंग, जुब्बल व शिमला में 12-12 और मनाली में 10 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। वहीं बारिश पर नजर डालें, तो नैना देवी व संगड़ाह में 52-52, रेणुका में 44, धर्मशाला व भोरंज में 40-40, भराड़ी में 36, बैजनाथ, कसौली व गग्गल में 35-35, जतौन बैरेज में 33, बरठीं व बलद्वारा में 31, बांगटू, सरकाघाट व उना में 28-28, सोलन, बंजार व गोहर में 27-27, सुजानपुर टीहरा में 26, कोटखाई में 25, नादौन व रोहड़ू में 24-24, पच्छाद में 23, नाहन, घुमरूर व कसौल में 22 और देहरा गोपीपुर में 21 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है।

शिमला सहित चार जिलों का माइनस में पारा
बर्फबारी के बाद पूरे प्रदेश में जबरदस्त ठंड का कहर है। पहाड़ों से लेकर मैदानी भागों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। शिमला सहित राज्य के चार पर्वतीय जिलों में पारा माइनस में पहुंच गया है। पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली में  न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

कहां, कितना तापमान
लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान – 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो प्रदेश में सबसे कम रहा। दूसरे नंबर पर शिमला से सटा पर्यटन स्थल कुफरी रहा, जहां न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा और चम्बा के डलहौजी में न्यूनतम तापमान क्रमशः -2.6 और -2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा शिमला व मनाली में शून्य , सुंदरनगर में 6.1, भुंतर में 5.8, धर्मशाला में 2.2, ऊना में 9, नाहन में 7.5, पालमपुर में 3.5, सोलन में 4.7, कांगड़ा में 7.1, मंडी में 7.9, हमीरपुर में 7, बिलासपुर में 9, चम्बा में 1.3 और जुब्बड़हट्टी में 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेशः बर्फीले तूफान में फंसे चार में से दो युवकों की मौत!

 26 से 28 जनवरी तक साफ होगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में मध्यम उंचाई व उच्च पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। जबकि मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। मैदानी जिलों में 25 जनवरी को घना कोहरा छाने को येलो अलर्ट जारी किया गया है। 26 से 28 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ होने का अनुमान है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.