West Bengal: जानिये, शाहजहां के वकील ने न्यायालय में किसको कहा शैतान?

संदेशखाली के तृणमूल नेता की अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए ईडी ने अदालत से कहा कि आरोपी शेख शाहजहां काफी शक्तिशाली हैं।

64

West Bengal: संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपित शेख शाहजहां(Main accused Sheikh Shahjahan) की जमानत याचिका पर सुनवाई(Hearing on bail petition) के दौरान उसके लिए कोर्ट में खड़े हुए अधिवक्ता ने कहा कि फिलहाल शैतान का वकील(Devil’s advocate) बनकर खड़े हैं। दूसरी ओर ईडी(ED) ने शाहजहां की जमानत याचिका का विरोध किया है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि शाहजहां शेख बहुत ”शक्तिशाली” व्यक्ति(Shahjahan Sheikh is a very “powerful” person) हैं।

ईडी की दलील
संदेशखाली के तृणमूल नेता की अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए ईडी ने अदालत से कहा, ”वह इतने शक्तिशाली हैं कि एक बार में 15 मिनट में तीन हजार लोगों को इकट्ठा कर सकते हैं।” ईडी के आरोप पर पलटवार करते हुए शाहजहां के वकील ने दलील दी, ”शाहजहां एक शैतान है। बहुत से लोग अभी यही मानते हैं। मैं शैतान का वकील हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि शाहजहां को जमानत दे दी जाए। वह हर तरह से जांच में सहयोग करेगा। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिलहाल अग्रिम जमानत से इनकार किया है।

Yana Mir: ब्रिटिश संसद में कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान को दिखाया आईना

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.