Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख को मिली 10 दिन की पुलिस हिरासत, करीब 2 महीने से था फरार

संदेशखाली मामले में आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख को कोर्ट ने दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

92

संदेशखाली मामले (Sandeshkhali Case) में गिरफ्तार (Arrested) टीएमसी नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को 10 दिनों की पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया गया है। शाहजहां को गिरफ्तारी के बाद बशीरहाट कोर्ट (Basirhat Court) में पेश किया गया था। कोर्ट ने शेख को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने शेख को उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तार किया था।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने 26 फरवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशकाली में महिलाओं के यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी का आदेश दिया। बंगाल सरकार को दे दिया गया।

यह भी पढ़ें- Delhi: सीएम केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगा महाठग सुकेश चंद्रशेखर, पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पर लगाया ये आरोप

क्या है मामला?
पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना जिले के संदेशखाली गांव में कुछ महिलाओं से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और गरीबों की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। इसे लेकर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में दायर याचिकाओं पर कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी को लेकर सरकार को फटकार लगाई थी। साथ ही इस मामले में चार साल पहले राज्य पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.