Maharashtra: विस्फोट की धमकी के बाद मुंबई और पुणे में अहम ठिकानों की बढ़ी सुरक्षा, पुलिस ने लोगों से की यह अपील

16 फरवरी की शाम को पुणे के पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि बहुत जल्द मुंबई के बांद्रा, गेटवे ऑफ इंडिया और पुणे के शिवाजीनगर एवं पिंपरी चिंचवड़ इलाके में बम विस्फोट होंगे।

102

Maharashtra: मुंबई और पुणे में सिलसिलेवार बम ब्लास्ट की धमकी(Threat of serial bomb blasts in Mumbai and Pune) के बाद महाराष्ट्र पुलिस सतर्क(Maharashtra police alert) हो गई है और महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा(Security increased at important locations) दी गई है। पुलिस ने बम विस्फोट की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज(Case registered against unknown person) किया है। उसकी सरगर्मी से तलाश जारी( search continues vigorously) है।

महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार 16 फरवरी की शाम को पुणे के पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि बहुत जल्द मुंबई के बांद्रा, गेटवे ऑफ इंडिया और पुणे के शिवाजीनगर एवं पिंपरी चिंचवड़ इलाके में बम विस्फोट होंगे। इसके बाद जब पुलिस ने फोन करने वाले से पूछा कि आप कौन और कहां से बात कर रहे हैं? इस पर उसने फोन काट दिया।

Mumbai: बिना तकनीकी ज्ञान वाले अधिकारी संभालते हैं अग्निशमन वाहनों की जिम्मेदारी, अब उठ रही है ये मांग

मुंबई और पुणे में बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस ने इस फोन काल को गंभीरता से लिया है। मुंबई और पुणे में संवेदनशील ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने लोगों से पैनिक न होने की भी अपील की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.