RSS: व्यक्तिगत से उठकर राष्ट्रहित का चिंतन करते हैं स्वयंसेवक: दत्तात्रेय होसबाले

यह बातें 18 फरवरी (रविवार) को कानपुर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कानपुर महानगर की शाखा टोली के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक मैदान एक पार्क में लगने वाली शाखा के स्वयंसेवक के लिए शाखा क्षेत्र का प्रत्येक परिवार उसका अपना परिवार हो जाता है।

156

RSS: कुम्हार की चाॅक पर मिट्टी घूमते-घूमते जैसे एक विशेष वस्तु के आकार को प्राप्त कर लेती है, वैसे ही संघ की शाखा में आने वाले स्वयंसेवक व्यक्तिगत से उठकर राष्ट्रहित का चिंतन करने लगता है। उसकी दृष्टि में संपूर्ण समाज उसका परिवार हो जाता है और यही संघ का वैशिष्ट्य है, यही संघ के संस्कार हैं। या यूं कहें संघ की शाखा व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का यात्रा मार्ग है।

यह बातें 18 फरवरी (रविवार) को कानपुर (Kanpur) पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh)(आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosbale) ने कानपुर महानगर की शाखा टोली के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक मैदान एक पार्क में लगने वाली शाखा के स्वयंसेवक के लिए शाखा क्षेत्र का प्रत्येक परिवार उसका अपना परिवार हो जाता है।

Sharjeel Imam: दिल्ली की अदालत ने शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार, जानें क्या है प्रकरण

देश समाज का हित
प्रत्येक परिवार के दुख, उत्सव स्वयंसेवकाें के जीवन का अंग हो जाता है। स्वयंसेवक और संघ को अपने लिए कुछ नहीं करना है उसके लिए सर्वप्रथम देश है। शाखा एक ऐसी साधना स्थली है जहां पर आने वाला स्वयंसेवक प्रत्येक कार्य को देश समाज हित में केंद्रित करके ही सोचता है। वर्षोंवर्ष साथ में ही शाखा आने वाले लोग यह नहीं जानते कि उनकी आपस में जाति क्या है। 1925 से लेकर आज तक हमने इस पवित्र संस्कार को बनाए रखा है। कहने में यह सरल लगता है परंतु इसकी निरंतरता बनाए रखना इतना सरल नहीं होता है। यह संघ के ही संस्कार हैं कि यह निरंतरता बनी हुई है।

UP Police Exam: उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक हुआ समाप्त, पकड़े गए 204 मुन्नाभाई

बाल शाखा से लेकर पौढ़ शाखा
कार्यक्रम में कानपुर महानगर की बाल शाखा से लेकर पौढ़ शाखा की शाखा टोली के स्वयंसेवक उपस्थित रहें अर्थात आठ वर्ष की आयु से लेकर 80 वर्ष तक की आयु के स्वयंसेवक रहें। कार्यक्रम में 3576 शाखा टोली के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस दौरान प्रमुख रूप से क्षेत्र संघचालक वीरेंद्र जीत सिंह, प्रांत संघचालक भवानी भीख, प्रांत प्रचारक श्रीराम सिंह, सह प्रांत प्रचारक रमेश, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ अनुपम, विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, विभाग प्रचारक बैरिस्टर, प्रांत शारीरिक प्रमुख ओंकार आदि उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.