पोलैंड में भारतीय युवक पर नस्लीय टिप्पणी! अमेरिकी ने कहा, ‘जाकर अपने देश में रहो’

101

अमेरिका के कैलिफोर्निया और टेक्सास के बाद अब यूरोपीय देश पोलैंड में भारतीय युवक पर नस्ली प्रहार हुआ है। वहां एक भारतीय युवक की जबरन फिल्म बनाते हुए उसे घेर कर पोलैंड छोड़कर जाने और जाकर अपने देश भारत में रहने की बात कही जा रही है। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें – बेगूसराय में पुलिस की ऑथोरिटी खत्म : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

अमेरिका व यूरोप में भारतीयों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते सप्ताह कैलिफोर्निया में एक भारतीय अमेरिकी कृष्णन जयरामन पर नस्ली हमला हुआ था। इसके बाद टेक्सास में मैक्सिको की एक महिला द्वारा चार भारतीय महिलाओं के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करता वीडियो वायरल हुआ था। अब ताजा मामला पोलैंड का है। पोलैंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय युवक को टहलते देख स्वयं को अमेरिकी नागरिक बताने वाला व्यक्ति भारतीय युवक को परजीवी करार देता है। वह कहता है कि तुम भारत से हो, तो फिर तुम अपने देश भारत वापस क्यों नहीं जाते? वीडियो में दिख रहा भारतीय उसे टालने की कोशिश करता है और पूछता है कि वह वीडियो क्यों बना रहा है? इस पर वह कहता है कि वह अमेरिका से है, इसलिए वीडियो बना रहा है। फिर कहता है कि तुम लोग पोलैंड में क्यों हो। तुम लोग यहां बहुत ज्यादा संख्या में हो। तुम लोग यहां गोरे लोगों के देश में क्यों आते हो? क्या तुम्हे लगता है कि तुम हमारे पोलैंड पर आक्रमण कर सकते हो? भारतीयों तुम लोग आक्रमणकारी हो, अपने घर जाओ आक्रमणकारी। पोलैंड केवल पोलिश लोगों के लिए है और तुम लोग पोलिश नहीं हो।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.