Lashkar-e-Taiba का आतंकी हमजा अदनान की पाकिस्तान में हत्या, भारत में ‘इस’ हमले का था मास्टमाइंड

अदनान ने भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमें सबसे बड़ा 2016 में पंपोर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला था।

1628

भारत में पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड(Mastermind of Pulwama attack) और लश्कर-ए-तैयबा(Lashkar-e-Taiba) के आतंकी हमजा अदनान की पाकिस्तान के कराची शहर में हत्या कर दी गई है। अल जजीरा न्यूज वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान के कराची शहर में एक अज्ञात शख्स ने हमजा अदनान उर्फ अदनान अहमद की हत्या कर दी।

अल जजीरा न्यूज वेबसाइट का दावा
2016 में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले(Attack on CRPF camp) में आठ जवान हुतात्मा(Eight young martyrs) हो गए थे। अदनान ने भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमें सबसे बड़ा 2016 में पंपोर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला था, जिसमें आठ सीआरपीएफ जवान हुतात्मा हो गए थे और 22 घायल हो गए थे। वेबसाइट का दावा है कि पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारी काफी सक्रिय हो गए हैं और अब पुलिस ने बड़े आतंकियों को पकड़ना शुरू कर दिया है। इससे पाकिस्तान में छिपे आतंकियों में खलबली मची हुई है।

West Bengal: भाजपा ने तृणमूल के 60 विधायकों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, जानें कारण

पन्नू ने फिर दी धमकी
इस बीच खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू(Khalistani terrorist Gurupatwant Singh Pannu) ने संसद पर हमले की धमकी दी। उसने कहा है कि13 दिसंबर या उससे पहले संसद पर हमला किया जाएगा। इस तरह की गीदड़भभकी वे पहले भी कई बार दे चुका है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.