प्रयागराज: मकान खाली कराने गई पुलिस, परिवार और मौजूद लोगों ने किया हमला

यूपी के प्रयागराज में पुलिस टीम के साथ मारपीट। परिवार के खिलाफ मामला दर्ज।

207

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) पर हमला (Attack) करने और सरकारी काम (Government Work) में बाधा डालने के आरोप में पति-पत्नी और उनके बेटों सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रयागराज (Prayagraj) के धूमनगंज पुलिस स्टेशन (Dhumanganj Police Station) में प्राथमिकी दर्ज (FIR Lodged) की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मकान खाली कराने गई पुलिस टीम (Police Team) के साथ मारपीट (Assault) की गई।

उपनिरीक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा दर्ज एफआइआर में लिखा है कि जिलाधिकारी के आदेश पर वह 20 अगस्त को पुलिस बल के साथ कंधईपुर स्थित बैंक से नीलाम मकान को खरीदार के पक्ष में खाली कराने गए थे।

यह भी पढ़ें- वाराणसी: जी20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, काशी दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर

30-40 लोग पहले से मौजूद थे
जब वह घर के सामने पहुंचा तो वहां 30-40 लोग मौजूद थे। इनमें एक महिला जो खुद को अशोक कुमार ओझा की पत्नी बता रही थी और तीन-चार लड़के जो खुद को बेटा बता रहे थे, मकान खाली कराने आये पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करने लगे।

पुलिस टीम को सरकारी काम करने से रोक दिया। उनकी इस हरकत से हड़कंप मच गया। इस कारण पुलिस टीम जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करा सकी। इस घटना में धूमनगंज पुलिस स्टेशन में अशोक कुमार ओझा, उनकी पत्नी, बेटों और अन्य के खिलाफ नामजद एफआईआर लिखकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

देखें यह वीडियो- शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र की सियासत में फिर बढ़ी हलचल!

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.