प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे पिथौरागढ़, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव में पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होगा।

131

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार (12 अक्टूबर) सुबह पिथौरागढ़ (Pithoragarh) पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां पार्वती कुंड (Parvati Kund) का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना (Worship) के बाद आदि कैलाश के दर्शन भी किए। इस दौरान आध्यात्मिक रंग में रंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डमरू, घंटा और शंख बजाते नजर आए। उन्होंने आदि कैलाश (Adi Kailash) के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री यहां से गुंजी गांव जाएंगे। जहां वह सेना, आईटीबीपी और बीआरओ जवानों समेत स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम पहुंचे। जहां वे पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं।

यह भी पढ़ें- Haryana: आईएएस जयवीर आर्य गिरफ्तार, 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड में 4200 सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पीएम के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौजूद रहेंगे
3:50 बजे कार्यक्रम स्थल से सड़क मार्ग द्वारा नैनीसैनी के लिए प्रस्थान करेंगे और 4:15 बजे नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से उनका हेलीकाप्टर शाम 4.20 बजे बरेली के लिए रवाना हो जाएगा। बरेली से हेलीकॉप्टर में उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पीएम के पीएस हार्दिक शाह, पीपी टू पीएम डॉ. नवनीत विग, एआईजी सीपीटी विश्वनाथ परांजपे भी रहेंगे। उनके हेलीकॉप्टर के साथ दो और हेलीकॉप्टर होंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.