पालघर संत हत्या मामला: मूक दर्शक बने पुलिसवाले बर्खास्त

148

मुंबई। पालघर में संत और इक चालक की निर्ममता से की गई हत्या के मामले में तीन पुलिस अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके पहले इन अधिकारियों को निलंबित किया गया था।
कोंकण रेंज के आइजी द्वारा पालघर मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) आनंदराव काले, सहायक पुलिस निरीक्षक रवि सांलुखे और कांस्टेबल नरेश धोडी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। आनंदराव काले 16 अप्रैल को हुई घटना के समय पालघर के कासा पुलिस थाने के प्रभारी थे।
कोंकण रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने शनिवार को जारी एक आदेश में तीनों पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। घटना के बाद ये तीनों पुलिसकर्मी भी अन्य पांच पुलिसकर्मियों के साथ निलंबित कर दिये गये थे।
उल्लेखनीय है कि पालघर के गडचिंचले गांव में 16 अप्रैल को दो साधुओं और उनके वाहन चालक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिस समय यह घटना हुई संत कार से सूरत जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में करीब 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 11 किशोरों को हिरासत में लिया गया था। इस मामले की जांच महाराष्ट्र सीआईडी को सौंपी गई थी जिसने अदालत में तीन आरोप पत्र दाखिल किये हैं। इस मामले के कुछ दिन बाद ही सरकार ने पालघर जिला पुलिस प्रमुख गौरव सिंह को भी अवकाश पर भेज दिया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.