केरल ब्लास्ट मामले में एक शख्स ने किया सरेंडर, पूछताछ में जुटी पुलिस

केरल ब्लास्ट मामले में डोमिनिक मार्टिन नामक शख्स ने किया सरेंडर।

147

केरल (Kerala) के एर्नाकुलम (Ernakulam) में रविवार (29 अक्टूबर) को एक कन्वेंशन सेंटर (Convention Centre) में तीन धमाके हुए। एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई और 52 लोग घायल (Injured) हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह करीब 9.30 बजे कलामासेरी स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में करीब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, इसी दौरान 5 मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके (Blast) हुए।

राज्य के एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति ने कोडकारा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया है। उसका दावा है कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम रखा था। आरोपी का नाम डोमिनिक मार्टिन (Dominic Martin) है। हालांकि, मार्टिन ने अभी तक यह नहीं बताया है कि किस वजह से उसने इन धमाकों को अंजाम दिया। इस पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: आजमगढ़ के मेंहनगर थाने में दो गुटों के बीच मारपीट, पुलिसकर्मियों पर भी हमला

दिल्ली और यूपी में भी अलर्ट जारी
केरल में हुए धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश एसडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है। सभी सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं और टीमें पिछले कुछ दिनों में मिले इनपुट की जांच में जुट गई हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। दिल्ली के सभी चर्चों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से मिली है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.