नूंह की आग गुरुग्राम तक पहुंची, धारा 144 लागू, राज्य सरकार को मास्टरमाइंड की तलाश,

हिंसा की आग अब गुरुग्राम तक पहुंत गयी है। इस हिंसा में अब तक तीन की मौत और 10 पुलिस कर्मी घायल हो चुके हैं। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह हिंसा किसी मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान है।

174

नूंह में ब्रज मडल यात्रा के दौरान मेवात के पास एक समुदाय विशेष द्वारा पथराव से शुरू की गई हिंसा की आग अब गुरुग्राम तक पहुंत गयी है। इस हिंसा में अब तक तीन की मौत और 10 पुलिस कर्मी घायल हो चुके हैं। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह हिंसा किसी मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान है। राज्य सरकार के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गये हैं और जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

गृह मंत्री अनिल विज मंगलवार को चंडीगढ़ में नूंह हिंसा पर पत्रकारों को अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। विज ने साफ कहा कि जिस तरह पत्थर इकट्ठे करके, गोलियां चला के हिंसा हुई है ये एकदम नहीं हुई, ये किसी न किसी का मास्टर माइंड का प्लान था जो देश और प्रदेश की शांति भंग करना चाहता है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले में जांच बिठा दी गई है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

केंद्र से मंगाई सुरक्षा बल की 20 कंपनियां
विज ने बताया कि केंद्र से सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां मंगवाई गई है और एयरफोर्स को भी स्टैंडबाई रखा गया है ताकि यदि एयरलिफ्ट की जरूरत हुई तो हम तैयार रहें। विज ने राजनीतिक पार्टियों को भी सलाह देते हुए कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, यह शांति बहाल करने का समय है और जो राजनीतिक पार्टियां बोल रही है वह अपने- अपने रिसोर्स से शांति बहाल करें।

तीन दिनों के लिए इंटरनेट और स्कूल-कॉलेज बंद
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में हालात नियंत्रण में हैं और नूंह में तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ साथ कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू कर दी गई है । स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गये हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि गत दिन भी नूंह के साथ लगते जिलों से फोर्स भेजी गई थी और आज हरियाणा के बाकी हिस्सों से भी फोर्स भेजी जा रही है।

विज ने बताया कि घटना में दो होमगार्ड के जवानों ने बलिदान दिया हैं और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है। घटना में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि तीन पुलिस कर्मियों को गोली लगी है, जो वेंटिलेटर पर हैं तथा इनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें – लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार: प्रधानमंत्री ने साझा की वह अविस्मरणीय घटना, तिलक जी और सावरकर जी के संबंधों का किया उल्लेख

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.