अब सब्सिडी मिलेगी निराधार!

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो भी आपको सब्सिडी का लाभ मिल सकता है। इसके लिए आपको गैस एजेंसी में जाकर डिस्ट्रीब्यूटर को खाता नंबर देना होगा। बैंक खाते की जानकारी के साथ ही खाताधारक का नाम और बैंक शाखा का आईएफएससी तथा 17 अंकों का एलपीजी कंज्यूमर आईडी भी देनी होगी।

87

एलपीजी पर सब्सिडी पाने के लिए गैस कनेक्शन के साथ आधार कार्ड को लिंक करना जरुरी है, लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो भी आपको सब्सिडी का लाभ मिल सकता है। इसके लिए आपको गैस एजेंसी में जाकर डिस्ट्रीब्यूटर को खाता नंबर देना होगा। बैंक खाते की जानकारी के साथ ही खाताधारक का नाम और बैंक शाखा का आईएफएससी तथा 17 अंकों का एलपीजी कंज्यूमर आईडी भी देनी होगी। इसके बाद सब्सिडी आपके खाते में डाइरेक्ट आना शुरू हो जाएगी। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। बता दें कि घरेलू रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी मिलती है। इसमें सब्सिडी और गैरसब्सिडी वाले एलपीजी के दाम में जो अंतर होता है, उसे उपभोक्ता के खाते में सीधा ट्रांसफर कर दिया जाता है।

ये खबर मराठी में भी पढ़ेंः एलपीजी सबसिडी झाली ‘निराधार’… आता काय कराल?

कितनी मिलती है सब्सिडी?
2019 जुलाई में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 494.35 रुपए का और बगैर सब्सिडी वाला सिलिंडर 637 रुपए का था। अक्टूबर 2019 में सब्सिडीवाला सिलिंडर 517.95 रुपए का और बिना सब्सिडी वाला 605 रुपए का हो गया। जनवरी 2020 में सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 714 रुपए का हो गई। अप्रैल में सब्सिडी वाले सिलिंडर का मूल्य 581.57 रुपए और बिना सब्सिडीवाले की कीमत 744 रुपए हो गई।

ये खबर भी पढ़ेंः मुंबई उच्च न्यायालय से राहत नहीं….अब क्या करेंगे सोनू सूद?

चंद मिनटों में चेक करें सब्सिडी
आपके खाते में सब्सिडी आई या नहीं या सब्सिडी आई तो कितनी आई, इसे आप इस तरह चंद मिनटों में चेक कर सकते हैं।  सब्सिडी चेक करने के दो तरीके हैं। पहला- इंडेन, भारत गैस या एचपी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा-एलपीजी आईडी के जरिए। ये आईडी आपके गैस पासबुक पर लिखी होती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.