एनआईए ने चार आतंकियों के जारी किए पोस्टर, जानें कौन हैं वे चार दहशतगर्द?

106

पुलवामा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर चार आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। एनआईए ने इन चार आतंकियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित किया है। इन चारों आतंकियों की बड़े स्तर पर तलाश की जा रही है। सभी एजेंसियां मिलकर इनकी तलाश के लिए अभियान चला रही हैं। इसी के तहत लोगों को भी उनके बारे में आगाह किया जा रहा है। एनआईए को इन आतंकियों की तलाश 18 नवंबर, 2021 को दर्ज एक मामले में है। यह मामला हिंसक गतिविधियां, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवाद में भर्ती करने के लिए रची गई साजिश से संबंधित है। जिन आतंकियों पर इनाम की घोषणा की गई थी, उनमें से तीन पाकिस्तान में हैं, जबकि एक बासित अहमद डार कश्मीर में टीआरएफ की कमान संभाल रहा है।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान सैनिकों के बीच गोलीबारी, जानें पूरा मामला

लश्कर का आतंकी भी शामिल
इन चार आतंकियों में से सलीम रहमानी और सैफुल्ला साजिद जट्ट पाकिस्तानी हैं। ये दोनों इस समय पाकिस्तान में ही हैं। अन्य दो आतंकी बासित अहमद डार व सज्जाद गुल कश्मीर में हैं। सज्जाद गुल श्रीनगर के एचएमटी इलाके का रहने वाला है और बीते कुछ बरसों से पाकिस्तान में है। सज्जाद गुल प्रतिबंधित आतंकी ब्लॉग द कश्मीर फाइट्स का भी संचालक बताया जाता है। वह लश्कर के प्रमुख आतंकियों में से एक है। श्रीनगर में बीते चार साल के दौरान हुई लोगों की हत्याओं में उसका नाम आया है। दक्षिण कश्मीर में रेडवनी कुलगाम का रहने वाला बासित अहमद डार कश्मीर में टीआरएफ का ऑपरेशनल चीफ कमांडर बताया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.