Muslim: मीरा रोड में फिर सांप्रदायिक हिंसा; ‘जय श्री राम’ कहने पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने नाबालिग हिंदू युवक को पीटा; ‘अल्लाहु अकबर’ कहने को किया मजबूर

मीरा रोड में एक बार फिर धार्मिक कट्टरता देखने को मिलाी है। जय श्री राम बोलने पर एक हिंदू नाबालिग लड़के को मुस्लिम युवकों ने बेरहमी से पीटा।

568

Muslim: मुंबई से सटे मीरा रोड(Mira Road) में एक बार फिर धार्मिक कट्टरता का मामला(case of religious fanaticism) सामने आया है। जय श्री राम(Jai Shri Ram) बोलने पर एक हिंदू नाबालिग लड़के को मुस्लिम युवकों ने बेरहमी से(Hindu minor boy brutally beaten by Muslim youth) पीटा। इसके साथ ही पीड़िता को ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाने के लिए भी मजबूर किया(Hindu minor boy brutally beaten by Muslim youth) गया। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज(Case registered against five people) किया है। सीसीटीवी फुटेज(cctv footage) सामने आया है, जिसमें आरोपी (मुस्लिम) पीड़ित लड़के का पीछा करता दिख रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले भी हो चुकी है जातीय हिंसा
ये दिल दहला देने वाली घटना है 25 मार्च की रात 9 बजे की। इस घटना के बाद पीड़ित लड़का काफी डरा हुआ है। घटना के वक्त वह दूध लेने के लिए बाहर आया था। मीरा रोड इलाके में पहले भी सांप्रदायिक विवाद हो चुका है। 21 जनवरी को जब मीरा रोड के नया नगर से श्री रामलला की मूर्ति को लेकर राम मंदिर में स्थापित करने से पहले हिंदुओं का एक जुलूस जा रहा था, तो मुसलमानों ने जुलूस पर अचानक हमला कर दिया। इलाके में धार्मिक तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह अलर्ट जारी कर दिया था।

Sandeshkhali Case: संदेशखाली पीड़िता और बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा से पीएम मोदी की बात, उन्हें बताया ‘शक्ति स्वरूपा’

लिफ्ट के पास पकड़कर पीटा
सोमवार रात एक नाबालिग हिंदू लड़का दूध लेकर सोसायटी की ओर आ रहा था। उसने सोसायटी के पास खड़े एक व्यक्ति से जय श्री राम कहा। उस आदमी के बगल में मौजूद पांच मुसलमानों ने उसे रुकने के लिए कहा। पीड़ित लड़का उन्हें देखकर घबरा गया। वह सोसायटी के अंदर भाग गया। आरोपी भी उसके पीछे भागा। आरोपियों ने पीड़ित लड़के को लिफ्ट के पास पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसकी पिटाई करने के बादल उससे अल्लाहु अकबर के नारे लगवाए। वहां खड़े एक व्यक्ति ने लड़के के पिता को घटना की जानकारी दी। जैसे ही पीड़ित के पिता वहां आये तो आरोपी भाग गए। पीड़ित ने बताया, ”जब वह सोसायटी की तरफ आया तो उसे लगा कि वहां चौकीदार खड़ा है। इसलिए उसने उस व्यक्ति को जय श्री राम कहा।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.