UP IAS Transfer: यूपी में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, जिलाधिकारी समेत कई आईएएस अधिकारियों का तबादला

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं।

184

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने सोमवार रात राज्य में 19 आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का तबादला (Transfer) कर दिया है। इसमें कई जिलों के जिलाधिकारियों (District Magistrates) को बदल दिया गया है।

आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों में तबादले का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात को शासन ने कानपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़, रामपुर, अमेठी सहित कई जिलों के जिलाधिकारी समेत कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

यह भी पढ़ें- Indian Navy: अरब सागर में चट्टान की तरह खड़ा है युद्धपोत INS सुमित्रा, पिछले 24 घंटे में भारतीय नौसेना ने समुद्री डाकुओं को दिखाया शौर्य और पराक्रम

जोगिंदर सिंह को नियुक्त किया गया पीलीभीत का जिलाधिकारी
कानपुर के जिलाधिकारी विशाख को अलीगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वह काफी समय से यहां पर तैनात थे। उनकी जगह पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी आरके सिंह को इसी पद पर कानपुर भेजा गया है। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का जिलाधिकारी, अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद जिलाधिकारी, फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है।

निशा आनंद को बनाया गया अमेठी का डीएम
इसी तरह रामपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। जौनपुर के जिलाधिकारी अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया। श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद डीएम अमेठी बनायी गयीं है। राज्य संपत्ति अधिकारी वीके सिंह जिलाधिकारी फर्रुखाबाद बनाए गए हैं।

कई आईएएस अधिकारियों का अलग-अलग विभागों में तबादला
गाजियाबाद और रामपुर के जिलाधिकारी को चुनाव आयोग में तैनाती के तीन साल की अवधि के मानक के तहत वहां से स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा कई आईएएस के तबादले इधर-उधर विभाग में किए गए हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.