मुंबई: सड़क धंसने से कई कारें और बाइक क्षतिग्रस्त, इलाके में मचा हड़कंप

मुंबई में एक निर्माणाधीन इमारत के पास खड़ी कई बाइक और कारें फिसलकर 25 फीट गहरी खाई में गिर गईं।

250

मुंबई (Mumbai) में सुबह करीब 9 बजे राहुल नगर (Rahul Nagar), ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, चूनाभट्टी (Chunabhatti) में एक निर्माणाधीन साइट (Site Under Construction) पर सड़क (Road) का एक हिस्सा ढह (Collapse) गया। घटना के दौरान करीब 8-10 दोपहिया (Two Wheeler) और 4-5 चारपहिया (Four Wheeler) वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। मिली जानकारी के अनुसार, इलाके को खाली करा लिया गया है। घटना के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बाइक, स्कूटर और कारें गड्ढे में गिरती नजर आ रही हैं।

मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना चूनाभट्टी इलाके में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास राहुल नगर में हुई, जहां एक निर्माण कंपनी की आवासीय परियोजना पर काम चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इमारत के निर्माण के लिए खोदे गए विशाल क्षेत्र का एक हिस्सा करीब 25 फीट नीचे धंस गया है। अधिकारी ने बताया कि 8 से 10 दोपहिया वाहन और चार-पांच चार पहिया वाहन मलबे में फंसे हुए हैं।

देखें यह वीडियो- झारखंड सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी नहीं पढ़ सकीं शपथ पत्र, अब उड़ रहा मजाक!

पुलिस और महानगरपालिका कर्मी मौके पर
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें एक सफेद कार सड़क धंसने पर खुदाई वाले क्षेत्र में फिसलती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, कई अन्य दोपहिया और चार पहिया वाहन भी दिखाई दे रहे हैं जो पहले ही खोदे जा चुके हैं। फिसल कर गड्ढे में गिर गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग (Fire Department), महानगरपालिका कर्मी (Municipal Worker) और पुलिस (Police) तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त सड़क और आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी। अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

देखें यह वीडियो- बारिश से गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव, लोग परेशान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.