अमेरिका के इस शहर में मलेरिया का खतरा, 20 साल बाद लौटी बीमारी

अमेरिका के फ्लोरिडा और टैक्सास जैसे शहरों में करीब 20 साल बाद अचानक मलेरिया के 5 मामले सामने आए हैं।

97

अमेरिका (America) में 20 साल बाद अचानक एक बार फिर मलेरिया (Malaria) के मामले देखने को मिल रहे हैं। सीडीसी (CDC) की रिपोर्ट है कि फ्लोरिडा (Florida) और टेक्सास (Texas) जैसे शहरों में पिछले दो महीनों में मलेरिया के 5-5 मामले सामने आए हैं। 5 मामलों में से 4 टेक्सास से और एक फ्लोरिडा से है। सीडीसी ने मलेरिया को मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) घोषित करते हुए अलर्ट जारी किया है। लोगों को लक्षण दिखने पर चिकित्सीय जांच (Medical Examination) कराने की सलाह दी जा रही है। अचानक आए इन मामलों ने सभी को सतर्क कर दिया है।

सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में मलेरिया का खतरा अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। आमतौर पर जो लोग दूसरे देशों से यात्रा करते हैं वे अपने साथ मलेरिया लेकर आते हैं। लगभग 95 प्रतिशत मलेरिया संक्रमण अफ्रीकी देशों में होते हैं। लेकिन, मौजूदा मामलों में जिन लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई है, उन्होंने कभी विदेश यात्रा नहीं की थी। इसका मतलब यह है कि देश में रहते हुए उन्हें मलेरिया हो गया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संक्रमण स्थानीय मच्छर ही फैला रहे हैं, जो एक से दूसरे में तेजी से फैल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 26 जून तक एक करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल, आईटी ने करदाताओं से की ये अपील

मलेरिया क्या है?
मच्छर के काटने से होने वाली यह बीमारी 5 प्रकार के परजीवियों से फैलती है, जो केवल मादा मच्छर से फैलती है। इंसानों में यह बीमारी मच्छरों के काटने से ही फैलती है। यह तब फैलता है जब मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटता है और फिर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है।

मलेरिया से बचने के लिए क्या कर सकते हैं?
1 : घर के आसपास पानी न जमा होने दें। गमलों या कूलर जैसी चीजों को साफ करें। घर की खिड़की-दरवाजे को चेक करें कि कहीं उनमें छेद तो नहीं। साथ ही घर के अंदर मच्छर भगाने के स्प्रे का इस्तेमाल करें।

2 : कपड़े ऐसे पहनें जिनमें आपके हाथ और पैर ढके रहें। लंबी आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट और पूरी पैंट ही पहनें।

3 : शाम के समय गार्डन जैसी जगहों पर न जाएं, जहां ज्यागा पेड़-पौधे हों। इससे भी मच्छरों के काटने की संभावना बढ़ती है।

4 : मलेरिया जैसे लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर को दिखाएं।

देखें यह वीडियो- डायबिटीज से लेकर बुखार तक में फायदेमंद है पनीर के फूल, जानिए इसके उपयोग

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.