मिजोरम में बड़ी दुर्घटना, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत; सर्च ऑपरेशन जारी

निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई है।

268

मिजोरम (Mizoram) के सैरांग (Sairang) इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल (Railway Bridge Under Construction) गिरने से 17 मजदूरों (Laborers) की मौत (Death) हो गई। हादसा बुधवार (23 अगस्त) की सुबह करीब 10 बजे आइजोल (Aizawl) से करीब 21 किमी दूर हुआ। पुलिस (Police) के अनुसार, 17 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि अन्य की तलाश जारी है। हादसा किस वजह से हुआ इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और ट्वीट किया, “आइजोल के पास सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया। 17 मजदूरों की जान चली गई। बचाव कार्य जारी है। इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं।” मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। “मैं उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जो बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में आगे आए हैं।”

पीएम मोदी ने जताया दुख
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में हुए पुल हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों, बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। पीएमओ की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- चंद्रयान-3: जानिये विक्रम लैंडर के परिवार को, संगीनी रंभा, चास्टे, इल्सा और एरे के क्या होंगे कार्य?

मलबे से 17 शव निकाले गए
वहीं, इस हादसे पर पुलिस ने कहा कि मौके पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। आइजोल से लगभग 21 किमी दूर सुबह 10 बजे के आसपास जब यह घटना हुई, तब लगभग 35-40 कर्मचारी मौजूद थे। “अब तक मलबे से 17 शव निकाले जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं।”

देखें यह वीडियो- विश्व वड़ा पाव दिवस जानिये कैसे मुंबई में हुई Vada Pav की शुरुआत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.