जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ी दुर्घटना, दो वाहनों की टक्कर में सात मजदूरों की मौत

किश्तवाड़ के दच्छन इलाके के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

212

किश्तवाड़ (Kishtwar) के दच्छन इलाके में 24 मई की सुबह दो वाहनों (Two Vehicles) की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के एसएसपी किश्तवाड़ खलील पोसवाल ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि छह लोगों के मारे जाने की खबर है। करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिस इलाके में हादसा हुआ वह से जिला मुख्यालय से काफी दूर है। राहतकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। मृतकों की तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन इन सभी के मजदूर और स्थानीय होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए कच्चे तेल के दाम

जानकारी के मुताबिक, हादसा दच्छन के पास डांगदुरु में हुआ। डांगदुरु जल विद्युत परियोजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा था। काम करने वाले मजदूरों का एक समूह एक ट्रक में अपने कार्यस्थल की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक एक मोड़ पर सामने से एक कार आई और दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।

घायलों को हर संभव मदद
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के मुताबिक, डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव ने हादसे की जानकारी ली है। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में भर्ती कराया गया है। घायलों को हर संभव मदद की जा रही है।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.