Love Jihad: सौरभ बनकर शाहरुख ने हिंदू लड़की को फंसाया, न्यायालय ने जमानत देने से किया इनकार! की ये टिप्पणी

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के एक मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आरोपी को जमानत देने से इनकार कर दिया है।

146

Love Jihad: इलाहाबाद हाईकोर्ट(Allahabad High Court) ने नाम बदल प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण(Physical abuse by luring into love trap) करने व धर्म परिवर्तन का दबाव(pressure to convert) बनाकर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी  शाहरूख(Shahrukh accused of abetting suicide) को जमानत पर रिहा करने से इंकार(Refusal to release on bail) कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि आरोप गम्भीर है, इसलिए आरोपी जमानत पाने का अधिकारी नहीं( Accused is not entitled to bail) है।

सौरभ बनकर हिंदू लड़की को फंसाया
यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने कानपुर नगर के शाहरुख की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए दिया है। मालूम हो कि शिकायतकर्ता की बहन रेनू ने 24 अप्रैल 23 को खुदकुशी कर ली। छोटी बहन रेशू( काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह सौरभ से प्रेम करती थी, जो बाद में शाहरुख निकला। उसने धर्म बदलने व निकाह करने का दबाव बनाया और कहा कि धर्म बदल लो या इज्जत बचाने को खुदकुशी कर लो।

Supreme Court ने महाराष्ट्र के विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले पर दिया ये आदेश

याची का कहना था कि वह पड़ोसी हैं। दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। आरोप झूठे लगाये गये हैं। कोर्ट ने कहा हिन्दू बनकर प्रेम जाल में फंसाकर कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना गम्भीर अपराध है। कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.