ललित पाटील 300 करोड़ ड्रग्स केसः मुंबई में नशे के सौदागरों की धर-पकड़ जारी

300 करोड़ के ड्रग- एमडी मामले में साकीनाका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ड्रग माफिया ललित पाटील पुलिस हिरासत में है और पूछताछ के दौरान उसने मुंबई में ड्रग डीलरों के नामों का खुलासा किया है।

243

ललित पाटील ने पुलिस जांच में मुंबई के कॉलेज छात्रों और पार्टियों में ड्रग सप्लायर्स ‘एमडी’ के नाम का खुलासा किया है। उसके बाद साकीनाका पुलिस ने मुंबई में ड्रग्स सप्लायर्स की धर पकड़ शुरू कर दी है।

साकीनाका पुलिस ने 26 अक्टूबर को एमडी सेल्समैन अतीक शेख को कुर्ला से गिरफ्तार किया है। जानकारी सामने आ रही है कि अतीक शेख सीधे ललित पाटिल से एमडी लेकर मुंबई में छोटे-बड़े विक्रेताओं को बेच रहा था। साकीनाका पुलिस ने इस मामले में पहली बार अतीक शेख को गिरफ्तार किया है और उसे एमडी के जुर्म में भी गिरफ्तार किया गया है।300 करोड़ रुपये के इस मामले में अतीक शेख 17वां आरोपी है।

Paper leak case: ईडी की कार्रवाई को शेखावत ने बताया सही, मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना

पूछताक्ष में सनलनीखेज खुलासा
300 करोड़ के ड्रग- एमडी मामले में साकीनाका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ड्रग माफिया ललित पाटील पुलिस हिरासत में है और पूछताछ के दौरान उसने मुंबई में ड्रग डीलरों के नामों का खुलासा किया है। पाटील ने खुलासा किया है कि मुंबई के ड्रग सप्लायर्स नासिक में ललित की फैक्ट्री से एमडी खरीद रहे थे और इसे मुंबई में छोटे डीलरों को बेच रहे थे। ये ड्रग डीलर कॉलेज के छात्रों और बड़ी पार्टियों को नशे का सामान दे रहे थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.