झारखंडः कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और दो बिल्डरों के 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, ये है प्रकरण

प्रवर्तन निदेशालय की टीम झारखंड में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के डोरंडा स्थित आवास, चेशायर होम रोड स्थित बिल्डर शिवकुमार यादव के घर और रातू रोड स्थित हाईटेन कंस्ट्रक्शन के नीरज सिंह के घर पर मौजूद है।

180

आतंकवादियों, अपराधियों और माफियाओं पर राष्ट्रीय जांच एजेंसियां शिकंजा कसने में पूरे मन से लगी है। इसी क्रम में अब झारखंड में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां एक कांग्रेस विधायक और उसके सहयोगितों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है।

कांग्रेस विधायक और उसके करीबी के ठिकानों पर छामारी
प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने आयकर विभाग की महत्वपूर्ण रिपोर्ट के आधार पर 30 मई की सुबह झारखंड में पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अन्य दो बिल्डरों के 12 स्थानों पर छापा मारा है। ईडी की यह कार्रवाई इस समय रांची में चार और देवघर में आठ स्थानों पर  चल रही है।

कर्नाटक में कांग्रेस ने कैसे जीता चुनाव? कुमारस्वामी ने किया ये दावा

इन ठिकानों पर ईडी का छापा
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक निदेशालय की टीम प्रदीप यादव के डोरंडा स्थित आवास, चेशायर होम रोड स्थित बिल्डर शिवकुमार यादव के घर और रातू रोड स्थित हाईटेन कंस्ट्रक्शन के नीरज सिंह के घर पर मौजूद है। सनद रहे इससे पहले पिछले साल चार नवंबर को आयकर विभाग ने विधायक यादव के गोड्डा और पौड़ैयाहाट स्थित आवास, निजी सहायक देवेंद्र पंडित के सरकंडा स्थित आवास और करीबी संवेदक श्यामाकांत यादव के गोड्डा स्थित आवास, होटल स्काय ब्लू और पोड़ैयाहाट के डांडै गांव में छापा मारा था।

टैक्स चोरी का आरोप
आयकर विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ है कि विधायक यादव ने अपने कुछ करीबियों के माध्यम से अचल संपत्ति में धन का निवेश किया है। साथ ही टैक्स चोरी के लिए गैरकानूनी तरीके अपनाए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.