झांसीः इलेक्ट्रिक शोरूम में लगी आग पर काबू, चार लोगों ने गंवाई जान

झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान बी आर ट्रेडर्स में स्पार्किंग के बाद आग लग गयी।लगभग 12 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन 4 जुलाई की सुबह चार बजे खत्म हुआ।

147

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रामा बुक डिपो चौराहे के समीप इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानों में लगी आग पर 12 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद काबू पा लिया गया। विभिन्न जिलों के दमकल कर्मियों की करीब 40 टीमों समेत आर्मी व प्रशासनिक अफसरों ने स्थिति पर नियंत्रण पाया। घटना में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। एसएसपी ने इसकी जानकारी साझा की। तो वहीं जिलाधिकारी ने पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं। पूरी घटना में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया।

परिजनों को सौंपे गए शव
रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद एसएसपी राजेश एस ने पत्रकारों को बताया कि शुरूआत में सात लोगों को रेस्क्यू किया गया था, जिसमें से एक महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इसके बाद चले पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन शवों को और निकाला गया है। महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है जबकि अन्य की पहचान और पोस्टमार्टम की कार्रवाई आगे की जायेगी। हालांकि अन्य अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 5 बताई।

तड़के तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
लगभग 12 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन 4 जुलाई की सुबह चार बजे खत्म हुआ। इस दौरान इस भीषण आग की चपेट में आकर पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों में एक महिला रागिनी राजपूत (58) शामिल है। बाकी मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है।

विस्तार से होगी जांच
मौके पर मौजूद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर की दुकान में आग के कारणों का पता लगाना बेहद जरूरी है। डिप्टी कलेक्टर संजय मिश्रा को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गयी है। वह विस्तार से जांच करेंगे कि किन कारणों से ऐसी आग लगी ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

रैनबसेरा में ठहरने की व्यवस्था
उन्होंने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाने की थी। इस बीच जानकारी मिली कि कुछ लोग अंदर फंसे हैं तो उन्हें बाहर निकाला गया । आस पास की इमारतों को खाली कराया गया और रात में लोगों की रैनबसेरा में ठहरने की व्यवस्था की गयी। पीड़ितों को सरकार के नियमों के तहत जो संभव हो मदद दी जायेगी। पूरा प्रशासनिक अमला इस दौरान हर तरह से लोगों की मदद में जुटा रहा और आगे भी जो जरूरी होगा वह अवश्य किया जायेगा।

3 जुलाई की शाम लगी थी आग
गौरतलब है कि सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान बी आर ट्रेडर्स में 3 जुलाई की शाम करीब चार बजे स्पार्किंग के बाद आग लग गयी थी। दुकान की तीन मंजिलोंं में इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल और बेसमेंट में फर्नीचर की दुकानें थीं और छत पर बड़े जनरेटर लगे थे।

 तेजी से फैल गई आग
आग ने तीनों मंजिलों और बेसमेंट की दुकानों के साथ बगल की दुकान को भी अपनी चपेट में लेतेे हुए विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान जनरेटर भी जबरदस्त विस्फोट के साथ फट गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आग बेहद तेजी से फैल गयी और जब तक दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची तब तक तीनों मंजिलों की दुकानों और साथ की दुकान में आग फैल गयी थी ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.