Jammu: मकान में छिपे दूसरे आतंकी को मारने के लिए दूसरे दिन भी मुठभेड़

आतंकियों ने जब उठ कर अपने आप को घिरा हुआ पाया, तो अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण का भी मौका दिया। जब वह नहीं माने, तो उसके बाद सुरक्षाबलों ने तेज प्रहार किया।

245

जम्मू (Jammu) संभाग के जिला रियासी की तहसील चसाना के तुली क्षेत्र में एक मकान में छिपे दूसरे आतंकी (terrorist) को मार गिराने के लिए 05सितंबर को दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है। 04सितंबर को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों (security forces) के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि मकान में छिपा एक अन्य आतंकवादी अभी भी रूक-रूक कर गोलीबारी कर रहा है।

सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान
इसी बीच क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान (search operation) चलाया है। सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकी के घर के आसपास घेराबंदी और कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह जब सुरक्षाबलों ने घर और नजदीक जाने का प्रयास किया, तो भीतर से तीव्र गोलीबारी हुई थी। हालांकि, इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है।

घर में जबरन घुसे आतंकी
दरअसल, रियासी जिले के चासना तहसील के तुली अप्पर बी पंचायत में 04सितंबर को सुबह हथियारों से लैस दो आतंकी एक स्थानीय अब्दुल लतीफ के घर पर जबरन घुस आए। आतंकवादियों ने सबसे सबसे पहले चाय बनाने के लिए उनसे कहा। चाय पीने के बाद आतंकवादियों ने कहा कि हम कुछ देर के लिए यहां रूकेंगे और उसके बाद यहां से चले जाएंगे। इस दौरान थके आतंकवादियों की आंख लग गई।

मकान मालिक ने दिखाई सूझ-बूझ
इसी बीच अब्दुल लतीफ मकान के बाहर निकल आया, जबकि उसकी पत्नी घर के भीतर ही रही ताकि आतंकवादियों को शक न हो। बाहर निकलकर लतीफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने मकान की घेराबंदी कर दी। इस दौरान मौका पाकर अब्दुल लतीफ की पत्नी भी मकान से बाहर निकल गई और बाहर से दरवाजे को कुंडी लगा दी।

सुरक्षा बलों ने दिया आत्मसमर्पण का मौका
आतंकियों ने जब उठ कर अपने आप को घिरा हुआ पाया, तो अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण का भी मौका दिया। जब वह नहीं माने, तो उसके बाद सुरक्षाबलों ने तेज प्रहार किया। सुरक्षा बलों से बचने के प्रयास में एक आतंकवादी मकान से निकल कर पास के खेतों की तरफ भागा, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया। अब्दुल लतीफ पुलिस का एसपीओ बताया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार पति-पत्नी की सूझ-बूझ से एक आतंकी मंसूबे को विफल करने में सुरक्षा बलों को मदद मिली है।

यह भी पढ़ें – Bharat: तो क्या बदलेगा इंडिया, बनेगा भारत? जानिये क्या कहता है सरकारी गजट?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.