Jaipur: गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान में 15, हरियाणा में 16 स्थानों पर एनआईए का छापा! इस गैंग से जुड़ रहा है कनेक्शन

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में 3 जनवरी की सुबह एनआईए की टीम मकराना पहुंची। टीम ने मकराना पुलिस के साथ जूसरी गांव जाकर गोगामेड़ी की हत्या के आरोपित शूटर रोहित राठौड़ के घर की तलाशी ली।

180

Jaipur: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने 3 जनवरी की सुबह श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड(National President of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena Sukhdev Singh Gogamedi Massacre) के मामले में राजस्थान में 15 और हरियाणा में 16 स्थानों पर छापेमारी की। शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौर से मिली अहम जानकारी के बाद जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। एनआईए अधिकारियों को इस दौरान महत्वपूर्ण सबूत मिलने की उम्मीद(Expected to find important evidence) है।

सूत्रों ने बताया कि एनआईए टीम ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में हरियाणा के महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट, गुढ़ा, पाथेड़ा और खुडाना गांव सहित रेवाड़ी के गांव भाडोर में भी छापेमारी की। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एनआईए की टीम रेवाड़ी जिले के गांव भाडोर में नीरज के घर और रेवाड़ी के ही सती कॉलोनी में महेश सैनी के घर पहुंचीं। रेवाड़ी जिले का रहने वाला नीरज लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है।

बताया जा रहा है कि एनआईए की कई घंटे चली जांच में कुछ पुख्ता सबूत भी मिले हैं। एनआईए की छापेमारी के दौरान टीम के पांच सदस्य मौजूद रहे। महेश सैनी पर रेवाड़ी और आसपास के जिलों में तीस से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। कुछ समय पहले ही तत्कालीन एडिशनल सेशल जज डॉ. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट ने उस पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए उसकी प्रॉपर्टी अटैच करा दी थी। महेश सैनी लंबे समय से फरार चल रहा है। कोर्ट उसे भगोड़ा घोषित कर चुका है। करीब 7 घंटे तक जांच एजेंसी की टीम ने महेश सैनी के सत्ती कॉलोनी स्थित घर पर छानबीन की।

राजस्थान में 15 ठिकानों पर छापेमारी
राजस्थान में 15 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की। जहां जयपुर के खातीपुरा स्थित सुंदर नगर में शूटर रोहित राठौड़ के घर भी एनआईए की एक टीम पहुंची और सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल आधिकारिक रूप से इस कार्रवाई को लेकर एनआईए ने कोई बयान जारी नहीं किया है। इसके साथ ही दोनों शूटर्स के संपर्कों को भी बारीकी से खंगाला जा रहा है। दोनों से लगातार बातचीत करने वाले उनके दोस्त और अन्य लोग भी एनआईए के राडार में हैं। संभावना जताई जा रही है कि एनआईए आगामी दिनों में इस हत्याकांड से जुड़े कुछ और नामों का खुलासा करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि छापेमारी में क्या सबूत एनआईए के हाथ लगे हैं।

West Bengal: “क्या पार्टी में चोरों के अलावा कोई नहीं है?” टीएमसी के इस विधायक के सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल

नितिन फौजी के सहयोगियों के घर भी छापेमारी
नितिन फौजी के सहयोगियों के घर भी छापेमारी हुई है। अधिकारियों को उम्मीद है कि हत्याकांड के पीछे कुछ और लोग भी हैं, जो जांच के दौरान सामने आए हैं। इन दोनों शूटरों का प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से उन लोगों के साथ संपर्क रहा है। एनआईए के पास में एक दूसरी स्टोरी है, जो इस हत्याकांड में कई चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है।

हथियारों की सप्लाई में लिप्त बिश्नोई गैंग का एक गुर्गा गिरफ्तार
एनआईए, डीएसटी, चेन्नई और दिल्ली पुलिस की टीम(Team of NIA, DST, Chennai and Delhi Police) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई में लिप्त लॉरेंस बिश्नोई गैंग(Lawrence Bishnoi Gang) के एक गुर्गे को राजस्थान के पिलानी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अशोक मेघवाल है, जिसे उसके गांव झेरली से पकड़ा गया है। आरोपित के पास से आठ हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीस से ज्यादा हथियार आरोपित सप्लाई कर चुका है। पुलिस आरोपित अशोक से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

शूटर रोहित राठौड़ का घर सीज
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में 3 जनवरी की सुबह एनआईए की टीम मकराना पहुंची। टीम ने मकराना पुलिस के साथ जूसरी गांव जाकर गोगामेड़ी की हत्या के आरोपित शूटर रोहित राठौड़ के घर की तलाशी ली और फिर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। इसके बाद घर को सील कर दिया। रोहित और उसका परिवार पिछले तीस सालों से जयपुर में ही रह रहा था। राजस्थान में तीन जिलों में एनआईए कार्रवाई हुई। इसमें कुछ बड़े नाम भी हैं, जिनके यहां पर टीमें पहुंची हैं। जयपुर में कार्रवाई के दौरान एनआईए ने शूटर रोहित राठौड़ की मां और बहन से भी पूछताछ की। जयपुर के साथ टोंक में भी एनआईए की टीम पहुंची। यहां एक और आरोपित पूजा सैनी के परिजनों से पूछताछ की गई। इसके अलावा झुंझुनूं में ईडी की टीम पहुंची।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.