दुबई में बैठे इस क्रिकेट सट्टा किंग के अवैध कब्जे पर गरजा मामा का बुलडोजर, ‘इतने’ करोड़ का भूखंड कराया गया मुक्त

96

दुबई में बैठकर पूरे देश में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले माफिया के आदर्श नगर ग्वारीघाट में 16 मई को शासकीय जमीन पर किए गए कब्जे को जिला प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया है। यहां करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपए की 6 हजार वर्गफीट जमीन पर बाउंड्रीवाल व हाईटेक शेड का निर्माण कर लिया था, जिसमें बेशकीमती पत्थर व सजावट के सामान लगाए गए थे ।

आईटी एक्ट, सट्टा व मारपीट के तीन प्रकरण दर्ज
तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि आदर्श नगर रामपुर निवासी सतीष सनपाल पिता रामचंद्र सनपाल उम्र 37 वर्ष के खिलाफ शहर के गोरखपुर, गढ़ा व मदनमहल थाना में आईटी एक्ट, सट्टा व मारपीट के तीन प्रकरण दर्ज है । जिनके अपने आदर्श नगर स्थित आलीशान मकान से लगी शासन की करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपए की 6 हजार वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जा कर ओपन शेड जिसमें कीमती पत्थर लगाए थे 50 लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया था । इस बात की शिकायत मिलने के बाद आज जिला प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया।

ये भी पढ़ें – गढ़चिरौलीः एक व्यक्ति की हत्या के बाद अब नक्सलियों ने किया ऐसा!

 साइबर टीम एक्सपर्ट जांच में जुटे
सतीश सनपाल लम्बे समय तक जबलपुर में रहा, यहां से उसने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का कारोबार शुरु किया और दुबई तक पहुंच गया, आज सतीष सनपाल सट्टा किंग बन चुका है, जो ओपन वैब पर दुबई एक्सचेंज के जरिए घर बैठे ऑन लाइन सट्टा का संचालन कर रहा है । ओपन वैब से ही सेट स्पोर्टस, मुम्बई एक्सचेंज, सेट कैसीनों के माध्यम से सभी प्रकार के खेलों पर सट्टा पूरे भारत में बुकियों के माध्यम से खिलवा रहा है, जिसकी पेमेंट अधिकतर ऑन लाइन बेनामी फर्मो के खातों में खेल के पहले डिपाजिट कराई जाती है, इस मामले में सायबर टीम एक्सपर्ट जांच में जुटे हुए है ।

17 मई को कार्रवाई
17 मई कार्रवाई के दौरान एसडीएम अधारताल ओमनम: शिवाय अरजरिया, एसडीएम दिव्या अवस्थी, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा, नायब तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला, थाना प्रभारी केंट विजय तिवारी तथा थाना गोरखपुर एवं संजीवनी नगर, रक्षित केंन्र्क का अतिरिक्त बल एवं नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.