यूपी एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार हुआ आईएसआई एजेंट कलीम; भारत में खेलता था जिहाद का खेल

यूपी एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि कलीम भारत में जिहाद फैलाता था और मुस्लिम युवाओं का ब्रेन वॉश करता था।

218

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) एसटीएफ मेरठ यूनिट (STF Meerut Unit) को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शामली के मोमिनपुरा गांव से आईएसआई एजेंट कलीम (ISI Agent Kaleem) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पाक जासूस कलीम को एसटीएफ की टीम मेरठ लेकर आई और फिर पूछताछ में कलीम ने कई सनसनीखेज खुलासे किए। उसने पूछताछ में बताया कि वह पांच दिन पहले पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आया था और अवैध हथियार (Illegal Arms) इकट्ठा कर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता था।

इसके अलावा, एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि कलीम भारत में जिहाद फैलाता था और मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवॉश करता था। वह आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ खालिद हाफिज से व्हाट्सएप पर चैट करता था। पाक जासूस कलीम सेना और सुरक्षा बलों की तस्वीरें पाकिस्तान भेजता था। फेल हुए विमान की फोटो पाकिस्तान को भी भेजी गई थी और उसके पास से फर्जी आईडी पर लिए गए सिम वाले दो मोबाइल, उर्दू में लिखे कई कागजात और कई दस्तावेज भी एसटीएफ ने बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें- शरद पवार ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा-फडणवीस ने भी कहा था; दोबारा सीएम बनेंगे

आतंकी संगठन के साथ मिलकर रच रहा था साजिश
16 अगस्त को यूपी एसटीएफ ने देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता और सामाजिक सद्भाव को विघटित करने और भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए आतंकवादी संगठन आईएसआई के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश के तहत थाना कोतवाली जनपद शामली क्षेत्र से अवैध हथियार एकत्र किए थे। बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ ने कई सामान बरामद किए
इस पाक जासूस कलीम पुत्र नसीम अहमद निवासी मोमिनपुरा घेरबुखारी, नौकुआं थाना कोतवाली, जिला शामली के पास से कुछ सामान भी बरामद हुआ है। जिसमें 2 मोबाइल फोन, 5 अदद व्हाट्सएप चैट मैसेज व फोटो की फोटोकॉपी, 5 अदद उर्दू भाषा में लिखे प्रिंटेड पेपर की फोटोकॉपी और 5 अदद हिंदी अनुवाद पेपर।

देखें यह वीडियो- आपस में भिड़ गई भाजपा की महिलाएं, देखें वायरल वीडियो

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.