Pakistan: इमरान खान को हुई 10 साल की जेल, जानिए क्या है मामला?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को सरकारी रहस्य लीक करने के आरोप में 10 साल की जेल हुई।

131

पाकिस्तान (Pakistan) के आम चुनाव (General Election) से पहले पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) को बड़ा झटका लगा है। पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को 10 साल जेल (Jail) की सजा (Punishment) सुनाई गई है। उन्हें सिफर मामले (Cipher Cases) में दोषी ठहराया गया है। उनके साथ पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी (Mahmood Qureshi) को भी 10 साल की सजा सुनाई गई है। इस सजा से इमरान खान का राजनीतिक करियर (Political Career) खत्म होने की आशंका है।

पाकिस्तान के डॉन अखबार ने कहा कि विशेष अदालत ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत सजा सुनाई। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होंगे। इमरान खान की पहले की सजा से उनकी पीटीआई पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Delhi: साकेत कोर्ट परिसर में वकील ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

विशेष अदालत ने सुनाया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिफर मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है। विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुल हसनत जुल्कारनैन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में चल रहे मामले की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.