मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनूसार, मध्यप्रदेश में 12-13 सितंबर से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यह 18 से 20 सितंबर तक प्रदेश में एक्टिव रहेगा।

255

 मध्यप्रदेश में बीते 6 दिनों से बारिश का दौर जारी है, जिससे प्रदेश में मंडरा रहा सूखे का संकट टल गया है। रविवार को भी प्रदेश के 16 जिलों में बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा समेत 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बाकी जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कल से बारिश का एक नया सिस्टम भी सक्रिय हो रहा है।

बीते 24 घंटों में प्रदेश के 16 जिलों में बारिश दर्ज की गई है। नौगांव में करीब एक इंच बारिश हुई। दमोह और मंडला में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। खजुराहो, मलाजखंड, जबलपुर, पचमढ़ी, शिवपुरी, उमरिया, सागर, गुना, बैतूल, ग्वालियर, सिवनी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और राजगढ़ में भी पानी बरसा। अन्य जिलों में भी बादलों की लुकाछिपी चलती रही। बीते 6 दिनों से चल रही बारिश के बावजूद मध्यप्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा 14% कम है। पूर्वी हिस्से में औसत से 10% कम और पश्चिमी हिस्से में औसत से 14% बारिश कम हुई है। 1 जून से 10 सितंबर तक औसत 29.77 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 33.95 इंच बारिश होना चाहिए थी।

यह भी पढ़ें – Andhra Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को जेल, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने किया ये आह्वान – 

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनूसार, मध्यप्रदेश में 12-13 सितंबर से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यह 18 से 20 सितंबर तक प्रदेश में एक्टिव रहेगा। यानी अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, हरदा, राजगढ़, सागर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, निवाड़ी और रीवा में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सिंगरौली, गुना, श्योपुरकलां और ग्वालियर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.