कानपुर सेंट्रल से तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख का गांजा बरामद

गिरफ्तार आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि वह ओडिशा के पुरी से अवैध मादक पदार्थ खरीदता था।

237

कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) के प्लेटफार्म नंबर चार और पांच के बीच गांजा (Hemp) की अवैध तस्करी (Illegal Smuggling) करने वाले गिरोह (Gang) के एक सदस्य को गिरफ्तार (Arrested) किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से लगभग तीन लाख का गांजा बरामद किया। यह जानकारी रविवार (1 अक्टूबर) को कानपुर सेंट्रल जीआरपी थाना (Kanpur Central GRP Station) के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि बिहार के औरंगाबाद निवासी धीरेश को कानपुर जीआरपी थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से 17 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद किए गए गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- Asian Games 2023: चीन में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, तजिंदरपाल सिंह तूर ने गोला फेंक में जीता स्वर्ण पदक

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही
गिरफ्तार आरोपित युवक ने पूछताछ में बताया कि, अवैध मादक पदार्थ ओडिशा के पुरी से खरीद कर लाता था। इसके बाद बिहार ले जाकर और अन्य बड़े-बड़े शहरों में इसे अधिक कीमत में बेचने का काम करता था। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.