उदयपुर रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट मामलाः आरोपितों के घर से मिला भारी मात्रा में विस्फोटक

122

आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने उदयपुर रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट करने के मामले में आरोपित अंकुश सुहालका एवं बिहारीलाल सुहालका को 19 नवंबर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयपुर के समक्ष पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) अशोक राठौड़ ने बताया कि जांच में दौरान आरोपित अंकुश सुहालका की सूचना के आधार पर उसके अंबामाता घाटी तीतरडी उदयपुर स्थित मकान से आरोपित धूलचंद मीणा को विस्फोटक देने के स्थान की तस्दीक की गई और इसके बाद अंकुश सुहालका के पिता बिहारीलाल की निषानदेही के आधार पर मकान के आलों में छिपा कर रखे गए 64 डेटोनेटर, 17 कार्ट्रिज (गुल्ले/छड़ें), 22 बण्डल फ्यूज वायर (प्रत्येक में लगभग 7 मीटर वायर) और 1 बण्डल कोर्टेक्स वायर (लगभग 100 मीटर) विस्फोटक जब्त किया गया है। इसके अलावा प्रथम दृष्टया घटनास्थल पर मिले विस्फोटकों के अवशेषों के समान ही पाया गया है। मौके से जब्त किए गए सामान के सैम्पल एफएसएल भिजवाए गए है जिसका परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी।

ये भी पढ़ें – सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट पेश की

पूछताछ में सामने आया कि आरोपित बिहारीलाल के द्वारा लम्बे समय से अवैध विस्फोटकों का विक्रय स्थानीय व्यक्तियों को किए जाना सामने आया है। इसी सूचना के आधार पर मुख्य आरोपित धूलचंद भी बिहारीलाल सुहालका के पुत्र अंकुश सुहालका से विस्फोट में काम में लिए गए डेटोनेटर, गुल्ले और फंसे वायर लेकर गया था।

गौरतलब है कि 12 नवंबर की रात 11 बजे उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने ट्रैक पर अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया गया था। इससे पटरियों पर क्रैक आ गया और मौके पर बारूद भी मिला था। जिसके बाद एसीएस ने कार्रवाई करते हुए उदयपुर के जावर माइंस के एकलिंगपुरा के रहने वाले मुख्य आरोपित धूलचंद मीणा (32), प्रकाश मीणा (18) और एक 17 साल के लड़के को पकड़ा था। इसके अलावा विस्फोटक बेचने वाले अंकुश सुहालका को भी हिरासत में लिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.