Maharashtra: अमरावती में भीषण सड़क हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार; चार लोगों की हुई मौत

हादसे के शिकार लोग तेलंगाना ग्रामीण बैंक के कर्मचारी थे।

316

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती-चिखलरा रोड (Amravati-Chikhalra Road) पर भीषण कार हादसे (Car Accident) में तीन बैंक अधिकारियों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई है। अनियंत्रित कार 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। चार लोगों की मौत हो गई है और चार गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। चारों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए भेज दिया गया।

दरअसल, यह हादसा रविवार को अमरावती-चिखलदरा रोड पर मडकी गांव के पास हुआ। तेलंगाना के आदिलाबाद निवासी आठ युवक अर्टिगा कार (एपी-28 डीडब्ल्यू-2119) से अमरावती के चिखलदरा जा रहे थे। सड़क घुमावदार थी और घना कोहरा था।

यह भी पढ़ें- Haryana: नूंह में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित, धारा 144 लागू

जब कार मड़की गांव के पास पहुंची तो कार असंतुलित हो गई। कार सड़क छोड़कर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी चिखलदरा पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने देखा कि खाई में गिरी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उसमें सवार युवकों के शव कार के बाहर पड़े थे।

कार में 8 लोग सवार
पुलिस ने बताया कि कार 28 साल का शेख सलमान शेख चला रहा था। इस हादसे में सलमान शेख के अलावा 30 साल के शिव कृष्ण अदंकी, 29 साल के वैभव लक्ष्मण गुल्ली, 27 साल के वानापर्थी कोटेश्वर राव की मौत हो गई है। घायलों में 30 वर्षीय जी शामलिंगा रेड्डी, 29 वर्षीय सुमन कटिका, 30 वर्षीय योगेश यादव और 27 वर्षीय हरीश मुथिनेनी के नाम शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत के कारण सुमन कटिका और योगेश यादव को अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि सभी युवक तेलंगाना ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हैं और तेलंगाना के आदिलाबाद इलाके के द्वारका नगर के रहने वाले हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.