चुनावों में ‘हिन्दू राष्ट्र’ की मांग पूरा करनेवालों को होगा हिन्दुओं का समर्थनः डॉ. चारुदत्त पिंगले

हिन्दुओं का राजकीय दृष्टि से जागृत न होना ही हिन्दुओं के पराभव का कारण है । जागृत, सक्रिय एवं संगठित नागरिक ही लोकतंत्र की शक्ति हैं ।

132
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगले ने ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में कहा कि
अब ‘बिजली फ्री, यात्रा फ्री’ ऐसी भुलावेवाली गप्पें नहीं, अपितु भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की ठोस घोषणा चाहिए । उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत में गोहत्या प्रतिबंधक एवं धर्मांतरण प्रतिबंधक कानून बनाने, हिन्दुओं के देवताओं का अपमान करनेवालों पर कठोर कार्रवाई का कानून बनाने, वक्फ एवं ‘प्लेसेस ऑफ वर्शिप’ जैसे अन्यायी कानून निरस्त करने जैसे हिन्दू हित के चुनावी घोषणापत्र लेकर आने वाले जनप्रतिनिधियों को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में हिन्दुओं का सार्वजनिक समर्थन प्राप्त होगा।
सद्गुरु (डॉ.) पिंगळे ने आगे कहा, ‘‘हिन्दुओं का राजकीय दृष्टि से जागृत न होना ही हिन्दुओं के पराभव का कारण है । जागृत, सक्रिय एवं संगठित नागरिक ही लोकतंत्र की शक्ति हैं । इसलिए स्वदेश, स्वतंत्रता, समाजव्यवस्था आदि के संबंध में हिन्दुओं के अज्ञान, स्वार्थ एवं असंगठन पर कार्य करने की आवश्यकता है ।  राजनीतिक दल अपना घोषणापत्र सार्वजनिक करते हैं, अब हिन्दुओं को संगठित होकर हिन्दू हित की मांगों का घोषणापत्र बनाना चाहिए तथा मत मांगने के लिए घर आनेवाले जनप्रतिनिधियों से वे मांगे करनी चाहिए ।’’
हिन्दुओं की रक्षा के लिए हिन्दुओं की सक्षम ‘इकोसिस्टम’ होनी चाहिए  –  कपिल मिश्रा
 महोत्सव में ‘हिन्दू इकोसिस्टम‘ के संस्थापक कपिल मिश्रा ने कहा कि देश में अनेक स्थानों पर आतंकवादी आक्रमण में सम्मिलित आतंकवादियों के अभियोग ‘जमियत उलेमा-ए-हिन्द’ द्वारा लड़े जाते हैं । इस संस्था के पास यह पैसा ‘हलाल’ के माध्यम से आता है । ‘केश काटने’, ‘सब्जी खरीदने’ आदि के लिए हिन्दू अन्य धर्मियों को पैसा दे रहे हैं, वह पैसा ‘जमियत उलेमा-ए-हिन्द’ तक पहुंचता है और इसी पैसे का उपयोग आतंकवादियों के अभियोग लड़ने के लिए किया जाता है । इसी प्रकार हिन्दुओं की रक्षा के लिए गांव स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक हिन्दुओं की सक्षम ‘इकोसिस्टम’ बनाना आवश्यक है।
‘हलाल सर्टिफिकेशन : वैश्विक अर्थव्यवस्था पर आक्रमण’ का लोकार्पण
 हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे बताया कि इस अवसर पर गोवा स्थित ‘कृपाल रूहानी फाऊंडेशन’ के कर्नल करतार सिंह मजीठिया के करकमलों से ‘हलाल सर्टिफिकेशन : वैश्विक अर्थव्यवस्था पर आक्रमण’ इस ई-पुस्तक का लोकार्पण किया गया । इस समय नांदेड स्थित गणाचार्य मठ संस्थान के मठाधिपति (पू.)ब्र.प्र.१०८ (डॉ.) विरुपाक्ष शिवाचार्य महास्वामीजी ने कहा, ‘‘लिंगायत हिन्दुओं से अलग नहीं अपितु अभिन्न हैं । वीरशैव लिंगायत हिन्दुओं का ही एक भाग है ।’’
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.