केरल में बम धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

केरल में कन्वेंशन सेंटर में हुए बम धमाकों के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

64

केरल (Kerala) के एर्नाकुलम (Ernakulam में कन्वेंशन सेंटर (Convention Centre) में हुए बम (Bam) धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी एटीएस (UP ATS) और सभी जिलों की पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और संदिग्धों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इजराइल-फिलिस्तीन से जुड़े हर विरोध प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।

स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इजराइल-हमास युद्ध को देखते हुए पहले भी अलर्ट दिया गया था। केरल में हुई हालिया घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एहतियात के तौर पर इजराइल और फिलिस्तीन के समर्थन में होने वाले विरोध प्रदर्शनों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। उपस्थित लोगों के साथ-साथ वर्चुअली शामिल हुए लोगों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। यूपी पुलिस केरल पुलिस और अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। राज्य में केरल के कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kerala: कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में बम धमाके, एक की मौत, दो हजार लोग थे मौजूद

आपको बता दें कि राज्य में पीएफआई, सीएफआई, वाहदत-ए-इस्लामी आदि संगठनों से जुड़े सभी संदिग्ध लोग जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। हाल ही में एनआईए ने लखनऊ, भदोही, संतकबीरनगर, बलिया समेत सात जिलों में इन संगठनों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस संबंध में गोपनीय जानकारी यूपी एटीएस से भी साझा की गई है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.