जामनगर के होटल में भीषण आग, स्टाफ सहित 27 लोग सुरक्षित निकाले गए

जामनगर-द्वारका हाइवे पर मोटी खावड़ी के पास हवेली होटल अलांटो में 11 अगस्त को शाम को भीषण आग लग गई।

119

जामनगर-खंभालिया हाइवे पर सिक्का पाटिया के पास होटल अलांटो में 11 अगस्त को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान होटल के भीतर स्टाफ सहित 27 लोग मौजूद थे। इन सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इनमें से तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इधर, रिलायंस, जीएसएफसी और जामनगर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में होटल में देर शाम जनरेटर चालू करते समय स्पार्क की वजह से आग लगने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें – अणुव्रत की गिरफ्तारी पर भाजपा ने कसा तंज, कांग्रेस ने ममता पर निशाना साधते हुए कही ये बात

आग लगने के बाद अफरातफरी
जामनगर-द्वारका हाइवे पर मोटी खावड़ी के पास हवेली होटल अलांटो में 11 अगस्त को शाम को भीषण आग लग गई। इससे होटल में लोगों में अफरातफरी मच गई। इस घटना में होटल की पार्किंग में खड़ी एक कार और दो से तीन दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। शाम साढ़े सात बजे जैसे ही आग लगी। सिक्का नगर निगम और रिलायंस इंडस्ट्री के दमकलकर्मियों के साथ जामनगर के चीफ फायर ऑफिसर केके बिश्नोई भी दमकल विभाग की दो टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। होटल के अंदर फंसे 27 लोगों को बाहर निकाला। इनमें से दम घुटने की वजह से प्रभावित तीन लोगों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बचाव कार्य जारी
जिला कलक्टर डॉ. सौरभ पारधी, जिला पुलिस प्रमुख प्रेमसुख डेलू, जामनगर ग्रामीण मामलातदार बीटी सवासनी, आपदा विभाग की जिला परियोजना अधिकारी मानसी सिंह, उप मामलातदार परीक्षित परमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, मेघपर पडाना और सिक्का पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

घायलों का उपचार जारी
जामनगर जीजी अस्पताल अधीक्षक डॉ. तिवारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि वहां करीब 25 लोगों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में तैयारी की गई है। जीजी अस्पताल में घायलों के इलाज के सभी इंतजाम किए गए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.