कनाडा-भारत मामला: विदेश मंत्रालय ने कहा- खालिस्तानी आतंकियों को पाकिस्तान से मिल रही फंडिंग

कनाडा और भारत के बिगड़ते रिश्तों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

212

खालिस्तान समर्थक (Khalistan Supporter) हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या (Murder) पर भारत (India) और कनाडा (Canada) में विवाद के बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने गुरुवार (21 सितंबर) को बड़ा फैसला लिया। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा कि कनाडाई लोगों को फिलहाल वीजा (Visa) नहीं मिलेगा। इसके पीछे उन्होंने सुरक्षा का हवाला दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार (21 सितंबर) को होने वाली साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडा के बारे में विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हां, हमने कनाडा सरकार से कहा कि हमारी आपसी राजनयिक उपस्थिति में समानता होनी चाहिए। उनकी संख्या कनाडा में हमारी संख्या से कहीं अधिक है। मेरा मानना है कि कनाडा की ओर से कमी आएगी।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा जारी, एक दिन पहले खत्म हो सकता है संसद का विशेष सत्र!

खालिस्तान आतंकियों को पाकिस्तान से फंडिंग
अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान से फंडिंग के कारण कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी बड़े पैमाने पर हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा की छवि आतंकियों के पनाहगाह के तौर पर उभर रही है।

हमने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है: विदेश मंत्रालय
कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हमने सावधानी बरतने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। हमारा वाणिज्य दूतावास वहां काम कर रहा है। हमने कहा है कि अगर उन्हें कोई समस्या आती है तो वे हमारे वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।

वीजा सेवा पर रोक
वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कनाडा में वीजा सेवाओं की मौजूदा स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप कनाडा में हमारे उच्चायोग और दूतावासों के समक्ष मौजूद सुरक्षा खतरों से अवगत हैं। इससे उनका सामान्य कामकाज बाधित हो गया है। ऐसी स्थिति में, हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास अस्थायी रूप से वीजा सेवाओं पर काम करने में असमर्थ हैं। हम नियमित आधार पर स्थिति की समीक्षा करेंगे।

देखें यह वीडियो- दादर के प्रथम गणराज

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.