G20 Summit: भारत आए विदेशी मेहमान, जा सकते हैं ताजमहल देखने; सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर पूरे एनसीआर में पुलिस हाई अलर्ट पर है।

333

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) को लेकर पूरे एनसीआर (NCR) में पुलिस (Police) हाई अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि कुछ विदेशी मेहमान (Foreign Guests) भी नोएडा (Noida) में रुकेंगे। जिसके लिए नोएडा पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार है। नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। गुरुवार शाम पांच बजे से व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी बॉर्डर पर 24 घंटे तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दिल्ली की सीमा से लगे इलाकों में बैरिकेडिंग कर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जी20 में हिस्सा लेने आ रहे कुछ विदेशी मेहमान ताज महल देखने जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- G-20 Summit: जो बाइडेन से द्विपक्षीय मुलाकात के बाद पीएम मोदी बोले- हमारी दोस्ती दुनिया के लिए अहम

ताज महल देखने जा सकते हैं विदेशी मेहमान
ऐसे में नोएडा पुलिस ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है। अगर विदेशी मेहमान आगरा या किसी अन्य पर्यटन स्थल की ओर रुख करते हैं तो नोएडा पुलिस उन्हें सुरक्षित यातायात के साथ पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए हमने दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय बैठक में उनके द्वारा मांगे गए सत्यापन को भेज दिया है।

नोएडा के सभी होटलों और गेस्ट हाउसों का भी सत्यापन किया जा रहा है। इसके अलावा दूध, सब्जी, फल, मेडिकल सप्लाई जैसी आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले मालवाहक वाहन दिल्ली पुलिस की नो एंट्री अनुमति के साथ जा सकेंगे। चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली/झुंडपुरा होते हुए दिल्ली जाने वाले माल को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते निकाला जाएगा।

देखें यह वीडियो- G-20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.