Lucknow: लखनऊ में दर्दनाक हादसा, रेलवे कॉलोनी में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

लखनऊ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान की छत गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा आलमबाग में रेलवे कॉलोनी में हुआ।

220

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार (16 सितंबर) सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां की वर्षों पुरानी रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) में एक घर की छत गिर (Roof Collapse) गई, जिससे 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। यह कॉलोनी आलमबाग (Alambagh) के आनंद नगर फतेह अली चौराहे के किनारे बनी है। इस हादसे की खबर सुनते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

टीम ने पांच लोगों को मलबे से निकाला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सुबह होते-होते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।

यह भी पढ़ें- ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें!’ अब सफर होगा और भी आरामदायक, वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलेगी स्लीपर कोच की सुविधा

मृतकों में सतीश चंद्र (40), सरोजिनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) शामिल हैं।

कॉलोनी में 200 परिवार रहते हैं
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के अधिकांश मकान जर्जर हो चुके हैं और कंडम घोषित हो चुके हैं। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन ने लोगों से घर खाली नहीं कराया और लोग अभी भी रह रहे हैं। जिसके कारण यह हादसा हुआ।

घर में पांच लोग थे जिनकी छत गिर गई और मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई। सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे में थे, जिनकी मृत्यु के बाद उनकी मां का भी निधन हो गया और सतीश चंद्र को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। सतीश यहां अपने परिवार के साथ रहता था जबकि सतीश का भाई अमित भी रेलवे में है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.