एमबीएमसी अधिकारी की कार पर फायरिंग

117

मीरा भायंदर महानगर पालिका के अधिकारी की कार पर फायरिंग हुई है। यह फायरिंग बोरीवली में पश्चिम दुर्तगति मार्ग पर ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के पास हुई है। घटनास्थल पर कस्तूरबा पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारियो ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी।

कस्तूरबा पुलिस थाने की सीमा और हाइवे की पुलिस चौकी के सामने रेनकोट धारी शूटर्स ने हड़कंप मचा दिया। बुधवार शाम 6.10 मिनट पर बाइक पर सवार दो लोग आए। इन लोगों ने एमबीएमसी लिखी कार पर फायरिंग की और फरार हो गए। बाद में पता चला कि कार में मीरा भायंदर मनपा के कार्यकारी अभियंता दीपक खंबीत बैठे थे।

बाल-बाल बचे खंबीत
एमबीएमसी के अधिकारी दीपक खंबीत बोरीवली की ओर से मीरा रोड जा रहे थे। वे अपनी कार में बाईं ओर बैठे थे। कार बोरीवली पूर्व में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के सामनेवाली सड़क पर स्थित कृष्णा सोसायटी के पास पहुंची थी, तभी बाइक पर आए दो सफेद रोनकोट धारी शूटर्स ने फायरिंग कर दी। दोनों का मुंह भी ढंका हुआ था। इस फायरिंग में दीपक खंबीत बाल-बाल बंच गए। जबकि, सफेद रोनकोट और मुंह ढंका होने के कारण शूटर्स की पहचान नहीं हो पाई।

सीसीटीवी की मदद से जांच
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अब इस मामले की जांच कर रही है। इसमें आरोपियों की पहचान के लिए अब सीसीटीवी में गाड़ी का नंबर, किस दिशा से बाइक आई थी इसकी पहचान की जा रही है। इसके अलावा दीपक खंबीत से पूछताछ के आधार पर भी संशयितों की धरपकड़ की जा सकती है।

खंबीत एमबीएमसी के रसूखदार अधिकारी
दीपक खंबीत मीरा भायंदर मनपा के कद्दावर अधिकारी माने जाते हैं। लगभग 12 लाख की जनसंख्यावाले मीरा भायंदर शहर के चप्पे-चप्पे से वे परिचित हैं। इसके अलावा वर्षों से कई आयुक्त आए और गए पर दीपक खंबीत वहीं हैं और उनका जलवा भी दिनोंदिन बढ़ता ही रहा है। ऐसे अधिकारी से किसकी दुश्मनी हो सकती है यह गंभीर जांचका विषय है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.