Pune: छात्राओं के छात्रावास में लगी आग, मची अफरा-तफरी; कोई हताहत नहीं

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

679

पुणे (Pune) शहर में ताराचंद अस्पताल (Tarachand Hospital) के छात्राओं (Girls Hostel) के छात्रावास (Fire Brigade) में शुक्रवार को सुबह अचानक आग (Fire) लगने से अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझा दिया है, इस समय कुलिंग का काम जारी है।

यह भी पढ़ें- Bihar: जंगलराज की हनक, केस उठाने के लिए बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस के अनुसार, आज सुबह ताराचंद अस्पताल में स्थित छात्रावास की पहली मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 4 में अचानक आग लग गई। उस समय छात्राएं छात्रावास में ही थी, इसलिए अफरातफरी का माहौल हो गया। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला और इसके बाद यहां आग बुझा दी है। कमरे में रखी शैक्षणिक सामग्री, लकड़ी का फर्नीचर व अन्य सामान पूरी तरह जल गये। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आग कमरे में हीटर की वजह से लगी। इस मामले की छानबीन जारी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.