Ghaziabad: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों का अवैध सामान जब्त

अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

80

आबकारी विभाग (Excise Department) की मेरठ, गाजियाबाद टीमों ने रविवार को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे दुहाई टोल प्लाजा (Duhai Toll Plaza) पर एक टाटा वाहन केंटर ने लकड़ी के कंटेनरों में छिपाकर ले जाई जा रही लाखों रुपये की विदेश शराब (Foreign Liquor) पकड़ी है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गाजियाबाद एवं प्रवर्तन इकाई, मेरठ की आबकारी टीम तथा थाना- मुरादनगर की पुलिस टीम के साथ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे दुहाई टोल प्लाजा पर मेरठ की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक टाटा कैन्टर वाहन में लकड़ी के कंटेनरों में छिपाकर रखी गयी मैक्डाॅवल नम्बर 01 कलेक्शन व्हिस्की विदेशी मदिरा की 245 पेटियां (96 बोतल की पेटियां प्रत्येक 750 एम.एल. धारिता, 100 अद्धे की पेटियां प्रत्येक 375 एम.एल. धारिता, 49 पौव्वे की पेटियां प्रत्येक 180 एम.एल. धारिता ) (कुल 2187.36 ब.ली.) चंडीगढ़ में बिक्री के लिए अनुमन्य बरामद हुई। वाहन चालक मौके से वाहन को चालू हालत में छोड़कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: राम मंदिर के दर्शन के लिए हर जिले से लाये जायेंगे लोग: मुख्यमंत्री योगी

उन्होंने बताया कि पकड़े गए वाहन के डैशबोर्ड से वाहन की आरसी, इंश्योरेंस एंव ईवे बिल बरामद हुई। वाहन से बरामद ईवे बिल फर्जी है। वाहन से बरामद फर्जी ईवे बिल में वाहन में प्रेशर वाल्व लदा हुआ दिखाया गया है, जो दिल्ली से साल्ट लेक, पश्चिम बंगाल जा रहा था। वाहन की आरसी के आधार पर वाहन स्वामी आरओआर बिजनेस स्ल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, पता-प्लाॅट नम्बर-127, अपोजिट- उत्सव गार्डेन, शीतला माता मन्दिर रोड, कटारिया चौक, गुडगांव, हरियाणा लिखा है।

वाहन चालक एवं उक्त ब्रांड की निर्माता इकाई यूनाइटेड स्प्रिट लिमिटेड, ऐट चन्डीगढ़ डिस्टिलरी एंड बाॅटलर्स लिमिटेड, बनौर, डिस्ट्रिक्ट- एस.ए.एस.नगर, मोहाली, पंजाब के विरुद्ध थाना-मुरादनगर में आबकारी अधिनियम की धारा- 60/63/72 एवं आईपीसीकी धारा- 420 के अन्तर्गत एफ.आई.आर .पंजीकृत कराते हुए माल सहित वाहन को अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना-मुरादनगर में सुपुर्द किया गया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.