बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, उग्रवादी के मारे जाने का दावा

बीजापुर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया।

171

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में मंगलवार (4 जुलाई) सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने नक्सलियों (Naxalites) के कैंप को ध्वस्त कर दिया। वहां से टिफिन बम (Tiffin Bomb) और अन्य विस्फोटक (Explosives) बरामद किये गये हैं। साथ ही मौके पर झाड़ियों और पत्तों पर खून के धब्बे और घसीटे जाने के निशान मिले हैं। ऐसे में पुलिस (Police) की ओर से दावा किया जा रहा है कि मुठभेड़ में चार-पांच नक्सली मारे गए हैं या घायल हुए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) भी चलाया गया। मुठभेड़ में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे। मुठभेड़ कोतवाली क्षेत्र में हुई।

पुलिस को इसुनार के जंगलों और पहाड़ों में माओवादी कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला मोडियाम, डिविजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सेक्रेटरी दिनेश मोडियाम, डीवीसीएम भास्कर और एसीएम वर्गीश समेत 40 से 50 हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इस पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 210 बटालियन की संयुक्त पार्टी को मौके के लिए रवाना किया गया। जवान मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे इसुनार के जंगल में पहुंचे थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें- मुंबईकरों के लिए खुशखबरी, पानी से लबालब भरी झीलें

बताया जा रहा है कि जवानों पर नक्सलियों ने स्वचालित हथियारों से हमला किया। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। थोड़ी देर की मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली कैंप छोड़ कर भाग गये। इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। वहां से एक टिफिन बम, 20 मीटर कोडेक्स वायर, 15 मीटर फ्यूज वायर, चार डेटोनेटर, आठ जिलेटिन, 12 बैटरी, सोलर प्लेट, पिट्ठू बैग, दो मैगजीन पाउच, नक्सली साहित्य और रोजमर्रा के सामान बरामद किये गये हैं।

देखें यह वीडियो- चीन के सामने पाकिस्तान पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनपिंग और शरीफ की बोलती बंद

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.