बारामूला में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

बारामूला के उरी, हथलंगा इलाके में सेना और पुलिस के जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ चल रही है।

215

उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) में एलओसी (LOC) के साथ सटे उरी बारामूला सेक्टर (Uri Baramulla Sector) में आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षाबलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है। इसी दौरान जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है, तो वहीं अभी भी दो आतंकियों के फंसे होने की सूचना है।

शनिवार को उस समय गोलियों की आवाज गूंज उठी, जब आतंकियों ने अपने ठिकाने की तरफ आते देख सुरक्षाबलों से बच निकलने के लिए गोली चलाई। सुरक्षाबलों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया।

हथलंगा में मुठभेड़
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घेराबंदी में फंसे आतंकी हाल ही में गुलाम जम्मू कश्मीर से घुसपैठ कर इस तरफ आए हैं या पहले से ही इस इलाके में मौजूद थे। यह मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर हो रही है। यहां घना जंगल, नाला और कुछ खाली घर भी हैं। संबधित अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को बीती रात अपने तंत्र से पता चला था कि हथलंगा के पास आतंकियों का एक दल देखा गया है।

यह भी पढ़ें- Gujarat: खेड़ा में इस्लामिक बखेड़ा, शिवजी की शोभा यात्रा पर पथराव

आतंकियों और जवानों में सामना
खबर मिलते ही पुलिस और सेना के एक संयुक्त कार्यदल ने उसी समय घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। आज तड़के जवान तलाशी लेते हुए जब आगे बढ़ रहे थे तो आतंकियों ने उनकी घेराबंदी तोड़ृ भागने के लिए उन पर फायर कर दिया। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। आतंकियों ने जवानों पर राइफल ग्रेनेड और यूबीजीएल भी दागे हैं।

लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार
आतंकियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर संबधित अधिकारियों ने कहा कि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनकी संख्या दो हो सकती है। निकटवर्ती शिविरों और चौकियों से अतिरिक्त सुरक्षाबल भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए हैं। जल्द ही आतंकी मारे जाएंगे या फिर पकड़ लिए जाएंगे। अन्य विवरण की प्रतीक्षा है। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को उरी सेक्टर में ही सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के दो स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

देखें यह वीडियो- मुंबई के सड़कों पर गाड़ी चलाना अब होगा और भी महंगा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.