Elvish Yadav News: एल्विश यादव हुआ गिरफ्तार, नोएडा पुलिस करेगी अदालत में पेश

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विस यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

41

यूट्यूबर (YouTuber) और बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एल्विश यादव को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा (DCP Noida Vidya Sagar Mishra) ने एएनआई (ANI) को बताया कि उन्हें रविवार (17 मार्च) को अदालत (Court) में पेश किया जाएगा।

नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांप के जहर सप्लाई मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने एल्विश के लिए सवाल तैयार किए है, पुलिस एल्विश यादव से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- Dakhil Kharij: क्या होता है दाखिल खारिज ? जानिए क्यों है दाखिल खारिज करना जरुरी ?

मामले की जांच जारी
डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने एएनआई को बताया कि एल्विश यादव पर पांच अन्य लोगों के साथ दिल्ली-एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने का मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में एल्विश यादव से पहले भी पूछताछ कर चुकी है और मामले की जांच जारी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.