क्या अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी होगी गिरफ्तार? आबकारी घोटाले में बढ़ी दिक्कत

दिल्ली की आबकारी नीति में अनियमितताओं का आरोप लगा है। जिसमें भ्रष्टाचार, धनशोधन समेत विभिन्न प्रकरण हैं। इसके तार दक्षिण तक पहुंचे हुए हैं, जिसमें जांच एजेंसियों ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया का भी समावेश है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को समन भेजा है। ईडी ने विधान परिषद सदस्य के. कविता को 9 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ करने के लिए बुलाया है।

ऐसा है प्रकरण
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए के. कविता को तलब किया है। सूत्रों ने बताया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता 44 वर्षीय कविता को 9 मार्च को दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। इसको लेकर के. कविता ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुझे ईडी ने 9 मार्च को दिल्ली में पेश होने के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि कानून का पालन करते हुए मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगी। हालांकि, 10 मार्च को जंतर-मंतर पर धरने और पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के चलते पूछताछ की तारीख को लेकर विचार करूंगी।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में भारतवंशियों का परचम, जिला जज पद विभूषित करेंगे अरुण सुब्रमण्यम

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री हो चुके हैं गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी तिहाड़ जेल में हैं। ईडी ने इस मामले में एक दिन पहले तिहाड़ जेल में भी उनसे लंबी पूछताछ की थी। वहीं, हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार किया गया है। पिल्लई से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें भी जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here